Kia Syros: किआ ने सिरोस नेमप्लेट के लिए फाइल किया ट्रेडमार्क, ला सकती है माइक्रो एसयूवी
नई किआ सिरोस में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन होने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक वर्जन के बाद में आने की उम्मीद है. माइक्रो एसयूवी स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ आएगी.

Kia Syros Micro SUV: किआ एक नई माइक्रो एसयूवी तैयार कर रही है, जिसकी टेस्टिंग चल रही है, जिसे कई बार कवर के साथ देखा गया है. पहले फाइनल प्रोडक्ट के 'किआ क्लैविस' के नाम से आने की उम्मीद थी. हालांकि, हाल ही में ट्रेडमार्क फाइलिंग से पता चलता है कि इस अपकमिंग 'किआ सिरोस' माइक्रो एसयूवी का आधिकारिक नाम हो सकता है. इसका मुकाबला टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और मारुति फ्रोंक्स जैसे प्रतिस्पर्धियों के साथ होगा, और इसकी लंबाई लगभग 3.8 मीटर होने की उम्मीद है, जो भारत में किआ की सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी.
एक्सटीरियर
स्पाई इमेज से पता चलता है कि नई किआ सिरोस में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एक सीधा रुख होगा. इसमें वर्टिकल एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, रूफ रेल, मोटी बॉडी क्लैडिंग और अलग-अलग किंक वाली बड़ी ग्लास विंडो मिलेगा. ये डिज़ाइन एलिमेंट्स इसकी एसयूवी अपील को बढ़ाते हैं.
फीचर्स
हालांकि इंटीरियर और फीचर्स के बारे में अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन ऐसी उम्मीदें हैं कि किआ सिरोस एक डुअल-स्क्रीन सेटअप पेश कर सकती है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करेगी. हाई ट्रिम में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसी खास फीचर्स मिल सकते हैं. ऐसी उम्मीदें हैं कि नई किआ माइक्रो एसयूवी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से भी लैस हो सकती है. सुरक्षा के लिहाज से, इसमें 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ABS और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिल सकता है.
पावरट्रेन
नई किआ सिरोस में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन होने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक वर्जन के बाद में आने की उम्मीद है. माइक्रो एसयूवी स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ आएगी.
लॉन्च और कीमत
नई किआ माइक्रो एसयूवी के भारत में 2024 के अंत में पेश होने की उम्मीद है, जबकि 2025 की शुरुआत में इसे बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इसके कॉम्पैक्ट आकार और हाई लोकलाइजेशन को देखते हुए इसकी कीमत किआ सोनेट से थोड़ी ज्यादा होने की संभावना है, लेकिन फिर भी यह अपने सेगमेंट में काफी कंप्टिटेटिव होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें -
माइलेज के मामले में नंबर-1 है नई मारुति स्विफ्ट, देखिए सेगमेंट की अन्य कारों को कैसे मिलती है टक्कर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















