Hyundai Motor: हुंडई ने थ्री प्वाइंट सेफ्टी सीटबेल्ट को किया अपने पोर्टफोलियो में शामिल, मिलेगी अधिक सुरक्षा
हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा है कि, "ग्राहक की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम सुरक्षा सुविधाओं के स्टैंडर्डाइजेशन में सबसे आगे रहे हैं."

Hyundai Motor safety Update: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसने अपने पैसेंजर व्हीकल के पूरे लाइनअप को स्टैंडर्ड रूप से 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ अपडेट किया है. फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में ग्रैंड आई 10 एनआइओएस, ऑरा, आई 20, i20 एन लाइन, वेन्यू, वेन्यू एन लाइन, वरना, क्रेटा, अल्काजार कोना इलेक्ट्रिक, टकसन, आयोनिक 5 जैसे मॉडल्स शामिल हैं.
जोड़े गए सुरक्षा फीचर्स
सीटबेल्ट में अपडेट के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यानि ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) को ग्रैंड आई 10 एनआईओएस, ऑरा और i20 को छोड़कर अन्य सभी मॉडल्स में स्टैंडर्ड रूप से शामिल किया है. हाल ही में कंपनी ने टक्सन और कोना इलेक्ट्रिक के अलावा क्रेटा, अल्काजार और आयोनिक 5 में स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग के फीचर को शामिल किया था. जबकि ग्रैंड 110 एनआईओएस और ऑरा में स्टैंडर्ड रूप से चार एयरबैग की मिलते हैं. साथ ही क्रेटा और अल्काजार को भी हाल ही रियर डिस्क ब्रेक के साथ अपग्रेड किया गया था.
कंपनी ने क्या कहा
हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा है कि, "ग्राहक की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम सुरक्षा सुविधाओं के स्टैंडर्डाइजेशन में सबसे आगे रहे हैं. हम अपने उत्पाद लाइन-अप के सुरक्षा मानकों को लगातार एडवांस करने का प्रयास कर रहे हैं. भारत सरकार के निर्देश के अनुसार, हमने मानक रूप से अपनी सभी कारों के सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ अपग्रेड किया है. हमारा विश्वास है कि इससे ग्राहकों की सुरक्षा और अधिक बेहतर होगी.”
यह भी पढ़ें :- स्कोडा ने लॉन्च की 2023 कोडियाक एसयूवी, जानें कीमत और खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























