Car Sales Report: अक्टूबर में जमकर हुई एमजी की कारों की बिक्री, बिक गए इतने वाहन
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, MG इस समय देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाने की तैयारी कर रही है. इस कार का नाम MG Air EV होगा.

MG Motor October Sales Report: इस बार अक्टूबर का महीना दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्यौहारों से भरा रहा, जिस कारण देश के आटोमोबाइल बाजार बढ़िया रौनक देखने को मिली. त्योहारों का सीजन होने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में काफी तेजी देखी गई है. इसमें वाहन निर्माता कंपनी MG Motor को भी काफी फायदा हुआ है. अक्टूबर माह में कंपनी के मुनाफे में 53% की वृद्धि हुई है. इसमें सबसे अधिक हेक्टर, एस्टर और ZS EV जैसी कारों की सेल हुई है. साथ ही एमजी देश में अपनी सेल बढ़ाने के लिए भी प्रयास कर रही है. भारत के लिए कंपनी के प्रेसीडेंट राजीव चाबा ने कुछ दिन पहले कहा था कि कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने का प्लान तैयार कर रही है, जिसके कारण एमजी का व्यापार दोगुना हो सकेगा.
इतनी बिक गई कारें
पिछले महीने एमजी ने त्यौहारी सीजन में कुल 4,367 यूनिट्स कारों की सेल की है, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान कंपनी ने कुल 2,863 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी. इस तरह कंपनी की सालाना ग्रोथ 56 % की रही.
सबसे ज्यादा प्रॉडक्शन भी हुआ
अक्टूबर महीने में MG ने सबसे ज्यादा कारों की बिक्री के साथ ही ज्यादा कारों का उत्पादन भी किया है. पिछले महीने एमजी ने अब तक का सबसे ज्यादा 5,008 यूनिट्स के उत्पादन के साथ अपने लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है एमजी
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, MG इस समय देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाने की तैयारी कर रही है. इस कार का नाम MG Air EV होगा. यह इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में एंट्री-लेवल पर आएगी. इस कार को ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें एक 30kW के बैटरी पैक दिए जाने की संभावना है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 40bhp की पावर प्रोड्यूस करेगा.
यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित कारें, लिस्ट में भारतीय कंपनियों के कई मॉडल्स भी हैं शमिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























