BYD Seal: 5 मार्च को भारत में लॉन्च होगी बीवाईडी सील, जानें स्पेक्स और पावरट्रेन से जुड़ी डिटेल्स
सील की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 50 लाख रुपये होने की उम्मीद है, यानि यह Hyundai Ioniq 5 से मुकाबला करेगी, जिसकी कीमत 45.95 लाख रुपये है.

BYD SEAL Launch in India: BYD 5 मार्च को भारत में अपना तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है, हमारे पास इस आने वाली सील ईवी के बारे में प्रमुख डिटेल्स हैं. सील सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत में आएगी. डीलरों ने पहले ही इसके लिए अनऑफिशियल बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. सील को पहली बार भारत में लगभग एक साल पहले 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
भारत-स्पेक BYD सील पावरट्रेन, स्पेक्स और रेंज
भारत में, सील को 82.5kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जो रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ 570 किमी की रेंज देने में सक्षम है. रियर एक्सल पर लगा परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर 230hp पॉवर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने 2055 किलोग्राम वजनी इस कार के केवल 5.9 सेकंड के 0-100kph की स्पीड पकड़ने का दावा करती है.
इसकी बैटरी में अन्य BYD कारों की तरह BYD की पेटेंट ब्लेड सेल तकनीक मिलती है, यह 150kW तक की फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. जिससे यह 37 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. रेगुलर 11kW AC चार्जर का उपयोग करने पर, इसे 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 8.6 घंटे लगते हैं. हालांकि ये स्पेक्स एंट्री-लेवल RWD वेरिएंट के हैं, जबकि डुअल-मोटर वेरिएंट में 530hp और 520km की रेंज के साथ AWD सिस्टम मिलने की संभावना है.
BYD सील एक्सटीरियर और इंटीरियर
डिजाइन की बात करें तो, सील में 2021 के ओशन एक्स कॉन्सेप्ट से मिलते जुलते डिटेल्स मिले हैं और यह BYD की "ओसियन एथेटिक्स" डिजाइन लैंग्वेज के साथ आती है. यह BYD की EV रेंज में ओसियन-थीम वाले नामों को भी फॉलो करता है. सील में कूप-जैसी ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, चार बूमरैंग-शेप की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और पीछे की तरफ एक फुल वाइड एलईडी लाइट बार जैसे डिटेल्स मिलते हैं.
फीचर्स
इंटीरियर में BYD सील के सेंटर कंसोल में एक घूमने वाला, 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है, जिसमें ड्राइवर के लिए 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक हेड-अप डिस्प्ले मिलता है. फ्लोटिंग टचस्क्रीन सेंट्रल एसी वेंट से घिरा हुआ है, इसके नीचे ड्राइव सेलेक्टर और अलग-अलग ड्राइव मोड का चयन करने के लिए एक स्क्रॉल व्हील है. सेंटर कंसोल में हॉट विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे बेसिक कंट्रोल्स भी मिलते हैं.
BYD सील प्राइस और राइवल
सील की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 50 लाख रुपये होने की उम्मीद है, यानि यह Hyundai Ioniq 5 से मुकाबला करेगी, जिसकी कीमत 45.95 लाख रुपये है. Ioniq 5 स्पेक्स के मामले में BYD सील से काफी मिलती जुलती है, क्योंकि इसमें 217hp पावर आउटपुट के साथ RWD मोटर मिलता है और इसमें 72.6kWh बैटरी पैक के साथ 630 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है.
यह भी पढ़ें -
टोयोटा की पूरी रेंज की कारों पर चल रहा है इतना वेटिंग पीरियड, इतना करना होगा इंतजार
दस लाख रुपये से कम कीमत में मौजूद हैं ये शानदार ऑटोमेटिक कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?
जल्द लॉन्च होने वाली है हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट, ADAS से होगी लैस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















