कितनी महंगी है सलमान खान की नई बुलेटप्रूफ कार? जानिए गाड़ी के फीचर्स और पावर
Salman Khan Bulletproof Car: सलमान खान के पास दूसरी बुलेटप्रूफ कारें भी हैं, जिनमें से एक टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 है. ये SUV मजबूत बॉडी और शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती है.

Salman Khan Bulletproof Mercedes Maybach: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब एक्टर अपनी बुलेटप्रूफ लग्जरी SUV को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सलमान खान ने करोड़ों की कीमत वाली मर्सिडीज मेबैक GLS600 SUV खरीदी है. इस गाड़ी की दिल्ली में कीमत करीब 3 करोड़ 90 लाख रुपये है. सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें एक्टर मर्सिडीज कार में स्पॉट किए गए हैं.
सलमान की गाड़ी में मिलते हैं ये फीचर्स
मर्सिडीज मेबैक GLS600 एक परफॉर्मेंस और लग्जरी से भरपूर SUV है, जिसमें 4.0 लीटर V8 बिटर्बो हाइब्रिड इंजन दिया गया है. यह इंजन 557 PS की पावर और 730 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम एक्स्ट्रा 22 PS और 250 Nm की ताकत जोड़ता है.
इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मौजूद है. इसकी कीमत 3.35 करोड़ से 3.70 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस SUV के इंटीरियर में लाउंज स्टाइल सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, रियर-सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, कॉम्पैक्ट रेफ्रिजरेटर, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और वर्चुअल असिस्टेंट जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं, जो इसे एक बेहद आलीशान अनुभव बनाते हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर में देखा गया कि सलमान खान मर्सिडीज-मेबैक GLS600 SUV की फ्रंट पैसेंजर सीट पर बैठे हुए हैं. इस पोस्ट में बताया गया है कि यह उनकी नई मर्सिडीज-बेंज GLS600 SUV है.
ये बुलेटप्रूफ कारें भी कलेक्शन में मौजूद
सलमान खान के पास टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 है, जोकि एक बुलेटप्रूफ कार है. ये SUV मजबूत बॉडी और शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती है. इसके अलावा सलमान के पास निसान पेट्रोल SUV भी है. भारत में इस SUV की बिक्री नहीं होती, फिर भी सलमान ने इसे विदेश से मंगवाया. बताया जाता है कि उनके पास दो बुलेटप्रूफ पेट्रोल SUVs हैं.
सलमान खान के पास बुलेटप्रूफ रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी है, जिसका प्रीमियम इंटीरियर लेआउट और रोड प्रेसेंस बेहतर है. सलमान खान की पॉपुलेरिटी और सुरक्षा को लेकर समय-समय पर खतरे की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में बुलेटप्रूफ गाड़ियों का होना उनकी सुरक्षा जरूरत को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें:-
लॉन्च से पहले ब्लैक कलर में स्पॉट हुई Maruti e-Vitara, 500 किमी रेंज और मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Source: IOCL






















