Bike Comparison: ट्रायम्फ रॉकेट-3 और 2023 डियावेल V4 में कौन सी है बेस्ट, देखिए फुल कंपेरिजन
भारत में ट्रायम्फ रॉकेट-3 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 19.9 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 21.4 लाख रुपये है, वहीं डुकाटी डियावेल V4 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 22 लाख रुपये है.

Triumph Rocket 3 vs Ducati Diavel V4: इटली की सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी डुकाटी ने अपनी सुपर बाइक 2023 डियावेल V4 को अनवील कर दिया है. इस नई क्रूजर बाइक में V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन और अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिया गया है. अपने सेगमेंट यह नई बाइक ट्रायम्फ की तरफ से आने वाली रॉकेट-3 बाइक से मुकाबला करती है. ट्रायंफ की इस बाइक में दोपहिया वाहनों की श्रेणी में दुनिया का सबसे बड़ा इंजन दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कौन सी बाइक है ज्यादा बेहतर.
कैसा है लुक?
- डुकाटी डियावेल V4 एक मस्कुलर 20-लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिसमें अपस्वेप्ट क्वाड-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम, स्लीक LED टेललैंप, वर्टिकल-स्टैक्ड LED हेडलैंप और स्प्लिट-टाइप सीट्स देखने को मिलते हैं.
- जबकि, ट्रायम्फ रॉकेट-3 को साइड-माउंटेड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, स्टेप-अप सीट्स, एक 18-लीटर का फ्यूल टैंक, स्लिम LED टेललाइट, और डुअल LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स से लैस किया गया है.
- इन दोनों ही बाइक में डिज़ाइनर अलॉय व्हील्स के साथ फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
कैसा है इंजन?
- पॉवर की बात करें तो डुकाटी डियावेल V4 में एक 1158cc का V4 ग्रांटुरिस्मो, लिक्विड-कूल्ड, 16-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 68 hp की मैक्सिमम पावर और 126 न्यूटन मीटर उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
- वहीं ट्रायम्फ रॉकेट-3 में बाइक के सेगमेंट में दुनिया का सबसे शक्तिशाली 2458cc का इनलाइन-ट्रिपल DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन मैक्सिमम 165 hp की पावर और 221 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है.
- आसान राइडिंग के लिए इन दोनों बाइक में एक सिंपल 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है.
फीचर्स
डुकाटी डियावेल V4 और ट्रायम्फ रॉकेट-3 में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर फ्रंट और रियर व्हील्स पर डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है. साथ ही इनमें ट्रैक्शन कंट्रोल और कई राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं. डियावेल V4 में रॉकेट-3 से कुछ ज्यादा सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं. बेहतर सस्पेंशन के लिए इन दोनों ही बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक यूनिट मिलता है.
कितनी है कीमत?
भारत में ट्रायम्फ रॉकेट-3 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 19.9 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 21.4 लाख रुपये है, वहीं डुकाटी डियावेल V4 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 22 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- बड़े अपडेट्स के साथ आने वाली हैं ये एसयूवी कारें, देखें किसमें क्या होगा बदलाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























