Cars Between 6 to 8 Lakhs: कम बजट में लेनी है सुविधाओं से लैस कार तो ये रहे खूब सारे ऑप्शंस
Cars Under 8 Lakh: अगर आप इस समय नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 8 लाख रुपये तक के बजट के अंदर कुछ कारें बताने जा रहे हैं जिनमे से आप अपने लिए एक विकल्प चुन सकते हैं.

Best Cars Under 8 Lakhs: इस समय भारतीय बाजार में कारों की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है. हर कोई अपने लिए नई कार खरीदना चाह रहा है. साथ ही अब लोग कारों में ढेर सारे फीचर्स की भी तालाश में रहते हैं. यदि आप भी 8 लाख रुपये तक के बजट में ढेर सारे फीचर्स से लैस एक कार खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहें शानदार फीचर्स के साथ आने वाले कुछ पॉपुलर मॉडल्स के बारे में, देखिए इन कारों की पूरी लिस्ट.
मारुति सुजुकी बलेनो
नई मारुति बलेनो में 9 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto का सपोर्ट, ओटीए अपडेट्स, एक Arkamys सोर्स म्यूजिक सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), सुजुकी कनेक्ट, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

टोयोटा ग्लैंजा
टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट में फीचर्स के तौर पर हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी), 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक Arkamys सोर्स म्यूजिक सिस्टम, छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम मिलता है.

रेनो ट्राइबर
रेनो ट्राइबर में सेकेंड-रो एसी वेंट्स, डुअल फ्रंट ग्लोव बॉक्स और ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टीपल स्टोरेज स्पेस, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

हुंडई ऑरा
हुंडई ऑरा में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, वॉयस रिकग्निशन, फुटवेल लाइटिंग, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, टीपीएमएस, कर्टन एयरबैग और एक रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

रेनॉल्ट काइगर
रेनॉल्ट काइगर अब में फीचर्स के तौर पर क्रूज़ कंट्रोल, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, आठ इंच का टचस्क्रीन फ्लोटिंग डिस्प्ले और सात इंच का मल्टी-स्किन रीकंफिगरेबल टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटर मिलता है.

मारुति सुजुकी डिज़ायर
नई मारुति सुजुकी डिज़ायर के फीचर्स की बात करें तो इस कार में बेज अपहोल्स्ट्री, रियर एयरकॉन वेंट्स, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री और क्रूज़ कंट्रोल देखने को मिलता है.

टाटा टिगोर
टाटा टिगोर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक कूल्ड ग्लवबॉक्स मिलता है.

टाटा टियागो
नई टाटा टिआगो में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पियानो-ब्लैक इंसर्ट के साथ सेंटर कंसोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मैनुअल एसी, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, चारकोल ब्लैक इंटीरियर थीम, नई फैब्रिक सीट्स और वेलकम फंक्शन के साथ ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें :- ये हैं फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, इन मॉडल्स का रहा दबदबा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























