Bajaj लॉन्च करने जा रही दमदार माइलेज वाली ये धाकड़ बाइक, किफायती होने के साथ ही मिलेंगे ये फीचर्स
Bajaj Pulsar N125 Bike: बजाज पल्सर 125 cc, सिंगल सिलेंडर मोटर के साथ आपको मिलने वाली है, जिसके साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स जुड़ा हो सकता है. बाइक में स्पोर्ट combi-ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल सकता है.
Bajaj Pulsar N125 Bike Launching: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने के बाद अब कंपनी पल्सर N125 पेश करने जा रही है. इसे कल यानी 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है. बजाज पल्सर N बाइक निर्माता के लिए सबसे खास मॉडल रहा है जोकि N रेंज के लिए सबसे सस्ती पेशकश होगी. बजाज अपनी नई पल्सर को और ज्यादा फास्ट बनाने की तैयारी कर रही है. इसका स्टाइल बड़े पल्सर N मॉडल्स के अनुरूप होने की उम्मीद है.
बजाज की इस नई पल्सर में LED डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप, एलॉय-व्हील्स और एक फ्यूल टैंक लगा मिल सकता है. इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा मिल सकता है. इस बाइक में कंपनी स्प्लिट सीट लगाकर दे सकती है. बाइक में पीछे भी एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.
नई बजाज पल्सर में मिल सकते हैं ये फीचर्स
नई बजाज पल्सर 125 cc, सिंगल सिलेंडर मोटर के साथ आ सकती है, जिसके साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स जुड़ा हो सकता है. बाइक में स्पोर्ट combi-ब्रेकिंग सिस्टम लगा हो सकता है. वहीं इस बाइक के टॉप-वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS लगा मिलने वाला है. नई पल्सर 125cc में सिंगल-सिलेंडर मोटर के साथ स्पोर्टी टच लाने के लिए ट्विक्स देखने की संभावना है. इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग भी मिलने की संभावना है.
मार्केट में किन बाइक्स को देगी टक्कर?
बजाज पल्सर 125 डिस्क की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम प्राइस 92,883 रुपये से शुरू होती है. देखना होगा अगर ये बाइक N सीरीज में आती है, तो इसका नया मॉडल किस रेंज में मार्केट में कदम रखता है. बजाज पल्सर N 125 लॉन्च होने के साथ ही कई बाइक्स को टक्कर दे सकती है. ये मोटरसाइकिल हीरो Xtreme 125R, टीवीएस Raider 125 और बजाज फ्रीडम 125 CNG की राइवल बन सकती है.
यह भी पढ़ें:-
क्रैश टेस्ट में खरी साबित हुईं Tata की ये दमदार कारें, बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी के लिए हैं सेफ