Auto Expo 2023: ADAS के साथ अन्य कई खूबियों से लैस होगा टाटा सफारी और हैरियर का रेड डार्क एडिशन
सभी बदलावों की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच की टचस्क्रीन और 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम को शामिल किया गया है. सफारी के सेकंड रो में वेंटिलेटेड सीट्स दी गईं हैं.

Auto Expo 2023 India: Tata Motors ने अपनी दो सबसे टॉप एसयूवी कारों, सफारी और हैरियर में कई नए फीचर्स सहित ADAS सेफ्टी सिस्टम और एक बड़ी टचस्क्रीन का अपग्रेड दिया है. फिलहाल मौजूदा सफारी और हैरियर में काफी छोटी टचस्क्रीन मिलती है. ये सभी नए बदलाव इन दोनों कारों के नए रेड डार्क एडिशन में देखने को मिलेंगे. इसमें सिर्फ ADAS के साथ के 360 डिग्री कैमरा का फीचर जोड़ा गया है. ये सभी बहुत आधुनिक और महत्वपूर्ण फीचर्स हैं. ADAS सिस्टम में ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफ़िक एसिस्ट जैसे ढेर सारे फीचर्स शामिल हैं.
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स में, आपको इन दोनों कारों में 6 एयरबैग भी दिए गए हैं. 360 डिग्री कैमरा फीचर पार्किंग में सहायता करता है, जिसके साथ इसमें दिया गया बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, विजुअल्स को बेहतरीन ढंग से दिखाता है. यह बड़ी स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के रूप में बहुत शानदार काम करती है. हम जल्द ही इस कार का एक्सपीरियंस करके इसके अधिक डिटेलिंग के बारे में चर्चा करेंगे.
अन्य कारों को मिलेगी टक्कर
सभी बदलावों की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच की टचस्क्रीन और 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम को शामिल किया गया है. सफारी के सेकंड रो में वेंटिलेटेड सीट्स दी गईं हैं. जबकि इसके सनरूफ के चारों ओर एंबियंट लाइटिंग भी दी गई है. एक नए पैटर्न और इंसर्ट के साथ लाल सीटों पर भी लाल रंग के डॉट्स दिए गए हैं. कंफर्ट Harrier और Safari का एक महत्वपूर्ण पहलू है. इंजन के विकल्पों में दोनों कारों में डीजल इंजन के विकल्प एक समान हैं. इन नए फीचर्स के साथ इन दोनों एसयूवी की इंस्ट्रूमेंट की लिस्ट में बड़े सुधार किए गए हैं. जिससे ये दोनों कारें अपने सेगमेंट की अन्य कारों को कड़ी टक्कर देंगी.
यह भी पढ़ें :- देखिए मारुति जिम्नी 5-डोर फर्स्ट लुक रिव्यू, जानिए क्या कुछ है खास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















