Solar Car: इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड फोर-व्हीलर्स के पसीने छुड़ा देगी, 'ये थ्री-व्हीलर सोलर कार', सिंगल चार्ज पर चलेगी 1,000 किलोमीटर
इस कार में मौजूद सोलर पैनल इसे डेली 40 मील यानि 64 किलोमीटर तक की पावर देने का काम करते हैं. वहीं फुल चार्ज करने पर ये कार 1,000 किलोमीटर तक की ड्राइव देने में सक्षम है.

Solar Car: अमेरिका की ईवी स्टार्ट-अप कंपनी अप्टेरा मोटर्स ने एक तीन पहिये वाली सोलर कार बनाकर तैयार की है, जो सूरज की रोशनी से ही चार्ज हो जाती है. वहीं चार्ज करने पर इसे 1,000 किमी तक चलाया जा सकता है. आगे हम आपको इस कार के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं.
ड्राइव रेंज और स्पीड
इसे बनाने वाली कंपनी अप्टेरा की तरफ से दावा किया गया है, कि ये कार सूरज की किरणों से ही चार्ज हो जाएगी और सिंगल चार्ज पर 64 किलोमीटर की ड्राइव रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं अगर इस कार की टॉप स्पीड की बात करें तो, ये कार 101 किलोमीटर की टॉप-स्पीड पर चलने में सक्षम होगी. साथ ही ये कार महज 4 सेकंड में 0-60 mph की स्पीड भी पकड़ सकती है.

कीमत
कंपनी की तरफ से इस कार की कीमत लगभग 27 लाख रूपये रखी गयी है.
कार्बन फाइबर का प्रयोग
इस कार को बनाने में कंपनी ने कार्बन फाइबर और फाइबरग्लास का प्रयोग किया है. कारों में कार्बन फाइबर या फाइबरग्लास का प्रयोग कार के वजन में कमी लाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा कार्बन फाइबर से बनी कारें अन्य कारों के मुकाबले तेज रफ्तार पर चलने में भी सक्षम होती हैं.

यूनिक डिजाइन
इसे बनाने वाली कंपनी अप्टेरा ने इसे हवाई जहाज की तरह डिजाइन में बनाया है, ताकि ये ज्यादा स्पीड में भी कम से कम पावर की खपत कर सके. यानि कि इसका डिजाइन इसे अधिक रफ्तार देने में मदद करेगा और ये लगभग 30% इलेक्ट्रिसिटी की ही खपत करेगी. जोकि अन्य इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों से बेहतर है.
डेली 64 किमी चलेगी फ्री
इस कार में मौजूद सोलर पैनल इसे डेली 40 मील यानि 64 किलोमीटर तक की पावर देने का काम करते हैं. वहीं फुल चार्ज करने पर ये कार 1,000 किलोमीटर तक की ड्राइव देने में सक्षम है.

कार्बन डाई-ऑक्साइड कम करती है
इसे बनाने वाली कंपनी ने इस कार को पर्यावरण के लिहाज से भी काफी बेहतर बताया है. सोलर और इलेक्ट्रिसिटी कार होने की वजह से हर साल हर कार 14,000 पाउंड CO2 को कम करने में मदद करेगी.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा एक्सयूवी 400, एमजी जेसएस ईवी या हुंडई कोना इलेक्ट्रिक? जानिए इन तीनों कारों में किसे खरीदना है फायदेमंद
Source: IOCL






















