Saptahik Rashifal 2024: मिथुन, तुला, मकर, मीन राशि वालों के लिए शुभ और मंगलमय रहेगा आने वाला सप्ताह, सभी राशि वालों के लिए जानें वीकली राशिफल
Weekly Horoscope 8 to 14 January 2024: मेष राशि से मीन राशि तक के लोगों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा है? एस्ट्रोलॉजर डॉ.आरती दहिया से जानें साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

Weekly Horoscope 8 to 14 January 2024: नया सप्ताह शुरू हो रहा, ये हफ्ता बहुत ही अच्छा है.. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ. आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा अच्छा, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-
मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)
चंद्र राशि के संबंध में अशुभ ग्रह राहु के बारहवें भाव में मौजूद होने के परिणामस्वरूप, इस सप्ताह करियर को लेकर तनाव के चलते, आपको कुछ छोटी-मोटी बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है. इसलिए सुकून और दिमाग को शांत करने के लिए, दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ और संभव हो तो, आप उनके साथ किसी छोटी यात्रा पर भी जाने का प्लान कर सकते हैं. आपके पहले भाव में देवगुरु बृहस्पति की मौजूदगी के कारण संभव है कि इस सप्ताह आप किसी एटीएम से पैसे निकाले, लेकिन किसी कारणवश वो पैसे या आपका बटुआ ही खो जाए. इसलिए आपको इस तरह की हर विपरीत परिस्थिति से बचने के लिए, खुद को सावधान रखने की ज़रूरत होगी.
उपाय = प्रतिदिन 27 बार "ऊं भौमाय नमः" मंत्र का जाप करें.
वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)
आपके लिए सबसे बेहतर यही होगा कि किसी भी तरह का निवेश करने से पहले, उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें. कोई ख़ास व्यक्ति जिसके साथ आप भावनात्मक तौर पर जुड़े हुए हैं, वो इस सप्ताह आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से आपसे चिढ़ सकता है. इसलिए बेहतर यही होगा कि अपने स्वभाव में सुधार करते हुए, उनके साथ अच्छा बर्ताव करें. निजी जीवन में दूसरों के साथ चल रही अनबन, आपको परेशानी करेगी. इससे आप कार्यस्थल पर भी दूसरे लोगों पर विश्वास करने से हिचकिचाहट महसूस करेंगे.
उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.
मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आप अपने घरवालों की सलाह पर, कोई नई कार या बाइक खरीद सकते हैं. क्योंकि इस सप्ताह पारिवारिक आय में वृद्धि होने के योग बनेंगे, जिससे आप अपनी और घर की ज़रूरत को देखते हुए कोई वाहन खरीदने की इच्छा जता सकते हैं. इस सप्ताह अधिकतम ग्रहों की दृष्टि, आपको भाग्य का साथ देने का कार्य करेगी. चंद्र राशि के संबंध में शनि दसवें भाव में मौजूद है, जिसके कारण आपको अपने करियर में, कुछ अभूतपूर्व चुनौतियों और बाधाओं से डटकर सामना करने और उन्नति प्राप्त करने में सफलता मिल सकेगी. अगर आप विदेशी विश्वविद्यालय में दाख़िला लेने की कोशिशें कर रहे थे तो, इस सप्ताह ग्रहों-नक्षत्रों की प्रतिकूल स्थिति के कारण, आपको अभी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी.
उपाय: प्रतिदिन 27 बार "ऊं नमो नारायण" मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope)
आप भवनात्मक तौर पर संतुष्ट रहेंगे इस बार जिससे की आपको लाभ मिलेंगे और आपको आर्थिक स्तिथि में भी लाभ होंगे. कई जातकों को घर पर इस सप्ताह सफाई के दौरान कोई ऐसी कीमती वस्तु मिल सकती है, जो पूर्व में खो गई थी. चंद्र राशि से दसवें भाव में देवगुरु बृहस्पति के उपस्थित होने कारण घर का माहौल अच्छा बनेगा, साथ ही आपको घर पर सदस्यों के साथ हंसी-ठिठोली करने का अवसर मिलेगा. इस दौरान आप घर के छोटी सदस्यों की पढ़ाई-लिखाई में मदद करेंगे, साथ ही आपके माता-पिता को भी आप पर गर्व की अनुभूति होगी.
उपाय: प्रतिदिन 21 बार "ऊं सोमाय नमः" मंत्र का जाप करें
सिंह राशि (Leo Weekly Horoscope)
आपके पास खुद के लिए पर्याप्त समय होगा जिससे की आपको लाभ भी होंगे. इस सप्ताह चंद्र राशि से नौवें भाव में बृहस्पति के स्थित होने के परिणामस्वरूप इस सप्ताह संभावना है कि जिस पूर्व के निवेश से, आप सभी आशाएं खो चुके थे, आपको वहां से अच्छा धन लाभ हो. जिसके कारण कोई नया वाहन खरीदने का, आपका अधूरा सपना भी पूरा हो सकेगा. परंतु किसी भी चीज़ की खरीदारी के दौरान, आपको घर के बड़ों से इस बारे में बातचीत करने की ज़रूरत होगी. इस सप्ताह आपके सामने ऐसी कई परिस्थितियां उत्पन्न होगी.
उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए छह महीने की पूजा करें.
कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए भी कुछ समय ज़रूर निकालें. क्योंकि ये समय आपकी सेहत के लिए बेहतर दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही इस सप्ताह के मध्य भाग में आप पर, काम का बोझ बढ़ सकता है. परंतु आप अपने दिमाग़ पर इस कार्यक्षेत्र के दबाव को हावी नहीं होने देंगे. आपके छठे भाव में शनि के विराजमान होने के कारण इस सप्ताह आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, जिससे आप अपने धन को भविष्य के लिए संचय करने का प्लान भी कर सकते हैं. ऐसे में लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए ही, आपको हर प्रकार के निवेश को करने की सलाह दी जाती है.
उपाय: बुधवार के दिन गरीब बच्चो को दान करे.
तुला राशि (Libra Weekly Horoscope)
चंद्र राशि से केतु आपके बारहवें भाव में स्थित होने के परिणामस्वरूप इस सप्ताह आपके ऊपर कुछ अधिक, भावुक मिज़ाज छाया रहेगा. जिसके कारण आप दूसरों से खुलकर बात या संवाद करने में कुछ, संकोच महसूस कर सकते हैं. ऐसे में यदि आप खुद को तनाव मुक्त रखना चाहते हैं तो, आपके लिए बेहतर यही होगा कि बीती बातों को दिल से निकालकर, नई शुरुआत करने का प्रयास करें. आपको ये बात समझनी होगी कि, अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो, वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी और आप उसी ही मदद से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकेंगे.
उपाय: प्रतिदिन 24 बार "ऊं भार्गवाय नमः" मंत्र का जाप करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly Horoscope)
इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए ऊर्जा से भरी नहीं होने वाली, और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाते भी दिखाई देंगे. ऐसे में आपको खुद को थोड़ा शांत करने की ज़रूरत होगी, अन्यथा आपका ये चिड़चिड़ा स्वभाव आपकी सेहत को खराब कर सकता है. चंद्र राशि से छठे भाव में बृहस्पति के स्थित होने के कारण ये देखा गया है कि आप अपने धन के संचय को लेकर, अक्सर थोड़ा लापवाह होते हैं. जिसका नकारात्मक असर आपके जीवन में आर्थिक तंगी को उत्पन्न कर सकता है. शनि आपके चौथे भाव में स्थित होने के कारण आपको इस हफ्ते अपने घर के लोगों से धन की बचत को लेकर बात करते हुए, उनसे सलाह लेने की जरुरत होगी.
उपाय: प्रतिदिन 41 बार "ऊं वायुपुत्राय नमः" मंत्र का जाप करें.
धनु राशि (Sagittarius Weekly Horoscope)
इस दौरान आपको घुटनों और हाथों की पुरानी परेशानी से भी निजात मिल सकती है. इस सप्ताह निश्चित तौर पर, आपकी विपरीत वित्तीय स्थिति में सुधार होने के योग बनेंगे. परंतु इस दौरान आप वो ख़र्चा भी कर सकेंगे, जिसे करने में आप पूर्व में असफल थे. इससे आपके ख़र्चों में भी इज़ाफा होने की आशंका रहेगी. ऐसे में धन के प्रति ज़रा भी लापरवाही आपके लिए, नुक़सानदेह सिद्ध हो सकती है. इस साप्ताह आपको परिवार के साथ, समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. इस दौरान आपको ये पता चलेगा कि घर के बच्चे, अपनी पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा समय खेल-कूद करने में व्यतीत कर रहे हैं.
उपाय: गुरुवार के दिन ब्राह्मणों को भोजन दान करें.
मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope)
शनि आपके दूसरे भाव में स्थित होने के परिणामस्वरूप इस सप्ताह अगर आवश्यक न हो तो, वाहन चलाने से परहेज करें. ख़ास तौर से रात के समय, हर प्रकार की यात्रा से बचें. अन्यथा आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट संभव है. धन से जुड़ा कोई भी जोखिम उठाने से आपकी राशि वालों को, इस सप्ताह बचना चाहिए. क्योंकि यूँ तो इस दौरान आपको कई जगहों से अचानक धन प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं. लेकिन आपको इस समय धन का इस्तेमाल करने से पहले, अच्छी तरह खुद को हर स्थिति के लिए तैयार करने की आवश्यकता होगी. इस सप्ताह आप अपने किसी पुराने मित्र, साथी या प्रेमी को किसी और के साथ देखकर थोड़ा उदास हो सकते हैं.
उपाय: शनिवार के दिन विकलांग व्यक्तियों को भोजन दान करें.
कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope)
इस सप्ताह माली हालत में सुधार की वजह से, आपके लिए घरेलू ज़रूरी वस्तु ख़रीदारी काफी हद तक आसान रहेगा. जिसके कारण आपके घर वाले भी आपसे खुश होंगे, साथ ही आपको भी बेहतर करने का प्रोत्साहन प्राप्त हो सकेगा. इस सप्ताह आप महसूस करेंगे कि, परिवार के सदस्य आपके उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा उठा रहे है. जिसके कारण आपको कई कष्ट उठाने भी पड़ रहे हैं. परंतु बावजूद इसके आपको खुद को मजबूत बनाते हुए, अपने स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लेने आने की इस समय ज़रूरत रहने वाली है.
उपाय: प्रतिदिन 44 बार "ऊं मांडाय नमः" मंत्र का जाप करें.
मीन राशि (Pisces Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको ख़ास तौर से हिदायत दी जाती है कि अपना अतिरिक्त समय घर पर बैठकर बोर होने की जगह, अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है. क्योंकि इससे आप स्वयं को, काफी हद तक तनाव मुक्त रखने में सफल हो सकेंगे. इस सप्ताह देवगुरु बृहस्पति आपके दूसरे भाव में स्थित होने के कारण इस सप्ताह व्यापारी जातकों को अच्छे फलों की प्राप्ति होगी. खासतौर से वो जातक जो जुड़ा व्यापार करते हैं, उन्हें किसी बड़ी डील के सफल होने से अच्छा धन लाभ हो सकेगा. हालाँकि, राहु के चंद्र राशि से आपके पहले भाव में स्थित होने के कारण, आप जिस तेजी से आप धन कमाएंगे, उतनी ही तेजी से वो धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक भी जाएगा.
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा के पाठ का जाप करें.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















