Vastu Tips: इस मूर्ति को घर में रखने से बढ़ता है आत्मविशवास, होगी धन में वृद्धि
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी वस्तुएं न केवल धन-संपत्ति और मान सम्मान में वृद्धि करती है बल्कि घर परिवार में खुशहाली भी लाती है.

Vastu Tips for Confidence: व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में उसके अंदर का आत्मविश्वास बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है. किसी का भी आत्मविशवास कमजोर हो जाये या खत्म हो जाय तो समझिये उस व्यक्ति की उन्नति रुक जाएगी और वह दिन प्रतिदिन पतन की ओर जाता रहेगा. ऐसी दशा में किसी भी कीमत पर व्यक्ति को अपना आत्म विश्वास कम नहीं होने देना चाहिए. आत्मविश्वास की वृद्धि के लिए भी वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताये गए हैं. इनमें से एक है पीतल की बनी शेर की मूर्ति. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में यदि शेर की मूर्ति सही दिशा में और सही स्थान पर रखी जाए तो घर के सभी लोगों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. घर परिवार में धन का आगमन बना रहेगा. सुख शान्ति रहेगी.
ऐसे रखें शेर की मूर्ति
अगर आप में आत्मविश्वास की कमी है और इसके कारण किसी भी काम को आप पूरा नहीं कर पाते हैं तो आपको अपने घर में पीतल का शेर रखना चाहिए. शेर आत्म-विश्वास और शक्ति का प्रतीक होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पीतल का बना हुआ एक शेर घर की उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व महावास्तु क्षेत्र में रखें. इससे आपके आत्मविश्वास में गजब की वृद्धि देखने को मिलेगी. शेर की मूर्ति को रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसका मुख घर में केंद्र की ओर हो.
घर में शेर की मूर्ति वास्तु शास्त्र के अनुसार रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. पारिवारिक सदस्यों में लोकतांत्रिक भावना का विकास होता है. पारिवारिक सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहता है. आत्मविशवास के बढ़ने से लोगों के बीच अपनी बातों को काफी सजगता और मजबूती से रखने में मदद मिलती है और मन में हीन भावना नहीं आती.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL
















