Libra Traits: रोमांटिक और खुशमिजाज होते हैं तुला राशि वालें, ये बातें बनाती हैं खास
Libra Nature: हर राशि का अलग स्वभाव होता है. इस राशि के लोग अविश्वासी, संकोची, लापरवाह, थोड़े रूढिवादी और शर्मीले स्वाभाव के होते हैं. आइए जानते हैं तुला राशि के बारे में सबकुछ.

Tula raashi ki khoobiyan: हर राशि की अपनी कमियां और खूबियां होती हैं. हर जातक अपने अलग व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है. सभी राशियों में तुला राशि वालों को सबसे ज्यादा कूटनितिज्ञ माना जाता है. इस राशि के जातक अच्छे लेखक, डिजाइनर, इंटिरियर डेकोरेटर, समीक्षक, प्रशासक और वकील होते हैं. हालांकि खूबियों के साथ-साथ इनमें कुछ कमियां भी पाई जाती हैं.
यह राशि चक्र की सप्तम राशि है. तुला राशि के लोग अधिक सामाजिक, खुश-मिजाज और आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं. अन्य राशि के जातकों की तुलना में यह लोग अधिक संवेदनशील होते हैं. इनका झुकाव महंगी और बढ़ियां चीजों की तरफ रहता है. रिलेशनशिप में भी यह लोग काफी रोमांटिक होते हैं. आइए जानते हैं तुला राशि के बारे में सबकुछ.
तुला राशि का स्वभाव और व्यक्तित्व
इस राशि के जातक नटखट और प्रिय होते हैं. यह लोग हर रिश्ते में स्थिरता और पारदर्शिता चाहते हैं. यह लोग दूसरों की भावनाओं की बहुत कद्र करते हैं. यह लोग जिससे भी प्यार करते हैं उनमें पूरी तरह खो जाते हैं. इस राशि के लोग अनुशासन में जीवन जीना पसंद करते हैं. इनके ज्यादातर निर्णय सही साबित होते हैं. यह लोग बेवजह की बहसबाजी से बचते हैं. विचारों पर दूसरों की असहमति यह लोग स्वीकार नहीं कर पाते हैं और इनमें असुरक्षा की भावना पैदा हो जाती है. यह लोग कुछ ज्यादा ही आदर्शवादी होते हैं. सही और गलत के बारे में इनकी राय बिल्कुल स्पष्ट होती है. आम तौर पर यह लोग शांतिप्रिय प्रकृति के होते हैं.
तुला राशि की कमियां
खूबियों के साथ-साथ तुला राशि के लोगों में कुछ कमियां भी पाई जाती हैं.इन लोगों को तुरंत कोई फैसला लेने में दिक्कत होती है. इस लग्न के लोग अविश्वासी, संकोची, लापरवाह, थोड़े रूढिवादी और शर्मीले स्वाभाव के होते हैं. वैसे तो इन लोगों को ज्यादा गुस्सा नहीं आता है लेकिन यह लोग बात-बात पर नाराज हो जाते हैं और अपनी भावनाओं को मन में दबा कर रखते हैं.
ये भी पढ़ें
नए साल में घर में लगाएं सात घोड़ों वाली ऐसी तस्वीर, चमक जाएगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL


















