Tula Saptahik Rashifal 17-23 August 2025: तुला राशि के लिए ये हफ्ता रहेगा मिश्रित परिणामों से भरा, सेहत, धन, परिवार और व्यापार में बरते सावधानी!
Libra weekly Horoscope 17-23 August 2025: तुला राशि के जातकों को कार्य और रिश्तों दोनों में संतुलन साधने की आवश्यकता होगी. चंद्रमा की स्थिति से संवाद में भ्रम और गलतफहमियों की संभावना बढ़ सकती है.

Tula Saptahik Rashifal 17-23 August: तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहने वाला है. इस दौरान “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी” का सूत्र याद रखना जरूरी होगा. सप्ताह की शुरुआत में आवेश में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है.
इस समय दूसरों पर निर्भर रहने के बजाय अपने कार्यों को स्वयं पूरा करने की आदत डालें. सफलता पाने और समस्याओं से बचने के लिए ऊर्जा, समय और धन का सही प्रबंधन करना जरूरी रहेगा.
धन व करियर
कार्यस्थल पर सहकर्मियों का उपहास उड़ाने या लूज टॉक से बचें, अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है. किसी भी तरह की लापरवाही से बचें, वरना सीनियर का गुस्सा झेलना पड़ सकता है. निवेश से जुड़े फैसले सोच-समझकर लें.
संबंध व पारिवारिक जीवन
सप्ताह के उत्तरार्ध में सेहत और रिश्तों के लिहाज से समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. लोग आपकी बातों को गलत समझ सकते हैं, इसलिए वाणी में मधुरता और व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें. परिवार में संवाद और सहयोग से ही सामंजस्य बना रहेगा. परिवार में किसी से भी विवाद करने से बचें.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें, विशेषकर मानसिक तनाव और थकान से बचें. सेहत के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें. ये समय अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. घर परिवार में किसी की तबीयत बिगड़ सकती है.
उपाय
प्रतिदिन सूर्य देव को अर्घ्य दें और रविवार के दिन गुड़ का दान करें. चिड़िया को दाना डालना फायदेमंद साबित होगा. इसके साथ ही जरूरतमंदों को खाना का दान करें. नाम जाप करने से मानसिक शांति प्राप्त होगी.
शुभ अंक: 6
शुभ रंग: गुलाबी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















