August Grah Gochar 2025: अगस्त में 3 बड़े ग्रहों की बदलेगी चाल, इन 4 राशियों के लिए बन रहे हैं धनलाभ के योग
August Grah Gochar 2025: अगस्त में 3 ग्रहों की चाल बदलने वाली है. ऐसे में इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. यहां जान लें किन राशियों के लिए अगस्त खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है.

August Grah Gochar 2025: ग्रहों का गोचर या पारगमन काफी महत्वपूर्ण होता है. सभी ग्रह एक निर्धारित अवधि के भीतर स्तान परिवर्तन करते हैं और एक राशि को छोड़ दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. हर महीने ग्रहों का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर असर डालता है.
अगस्त में पांच प्रमुख ग्रह बुध, सूर्य, शुक्र और मंगल का गोचर होने वाला है. ये ग्रह अपनी नई चाल से न सिर्फ वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा बल्कि इनकी बदलती चाल राशियों को सुख, समृद्धि और करियर में तरक्की के कई अवसर प्रदान करेगी.
अगस्त 2025 ग्रहों का गोचर
अगस्त में सबसे पहले 11 अगस्त को दोपहर 12.59 पर बुध मार्गी होने वाले हैं. इसी दिन बुध सुबह 4.47 मिनट पर कर्क राशि में उदय भी होंगे.
वहीं दूसरा गोचर 17 अगस्त को सुबह 2.00 बजे सूर्य का होगा. इस दिन सूर्य स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे.
आखिरी गोचर 21 अगस्त 2025 को सुबह 1..25 पर शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र को धन, सुख, सौंदर्य का कारक माना गया है.
अगस्त ग्रह गोचर से राशियों को लाभ
कुंभ राशि - कुंभ राशि वालों के लिए अगस्त शुभ फलदायी होगा. आपको सकारात्मक माहौल परिवार में देखने को मिलेगा. नए कार्य की शुरुआत करने के अच्छे अवसर मिलेंगे. संपत्ति में वृद्धि होगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा.
मेष राशि - वाहन खरीदने की योजन अगस्त में पूरी हो सकती है. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में धन की कमी नहीं होगी. पुराने किसी निवेश से अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब होंगे. पार्टनरशिप की डील फाइनल हो सकती है. नौकरी में अच्छे ऑफर मिल सकते हैं.
तुला राशि - तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. अगस्त में जॉब में आपके कार्य की प्रशंसा होगी. ग्रोथ के साथ सम्मान भी पाएंगे. रिश्तेदारों से संबंधों में सुधार होगा और व्यवसाय में भी विशेष लाभ होगा. घर के बदलाव अथवा नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनेंगी.
कन्या राशि - अगस्ते में कार्यक्षेत्र में आपकी समझदारी और अनुशासित कार्यशैली लोगों को प्रभावित करेगी. जिन लोगों को अब तक अपने प्रयासों का उचित फल नहीं मिल रहा था, उन्हें इस महीने सराहना, पदोन्नति या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.
Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण 2 अगस्त या 21 सितंबर किस दिन लग रहा है ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















