Astrology: 23 जून को इन राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु और लक्ष्मी की विशेष कृपा
Zodiac Sign: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. आइए जानते हैं, 23 जून 2022 को किस राशियों पर होगी भगवान विष्णु और लक्ष्मी की विशेष कृपा.

Astrology : ग्रहों की चाल से जहां, कुछ राशिवालों को शुभ फल मिलते हैं तो कुछ राशिवालों को अशुभ. ज्योतिष के अनुसार जून माह की 23 तारीख को कुछ राशिवालों पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. यह लोग यदि भगवान विष्णु का विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं तो अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी परिणाम मिलेंगे. आइए जानते हैं कि 23 जून 2022 को कौन सी राशि वाले लोगों पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी अपनी कृपा बरसा रही हैं.
मेष
इस राशिवालों के लिए परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. धार्मिक एवं मांगलिक कार्यक्रम होंगे. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं.आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे.मित्रों की सहायता से कोई लंबित कार्य बनेगा.काम के सिलसिले में की गई यात्रा से अच्छा धन कमाने में सफल रहेंगे.
कन्या
इस राशि को नौकरी में अफसरों का सहयोग मिल सकता है.नौकरी में स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रही है. मित्र के सहयोग से आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं. आर्थिक दिशा में चल रहा प्रयास सार्थक होगा. संतान पक्ष से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
धनु
नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही है. किसी धार्मिक स्थान के निर्माण में सहयोग कर सकते हैं. मित्र के सहयोग से आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं.नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं.करियर में अच्छी ग्रोथ मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें :-Colour Astrology: बुधवार के दिन पहनें इन रंगों के कपड़े, मिलेगी तरक्की, जीवन बनेगा सुखमय
Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट से पहचाने अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















