Taurus Weekly Horoscope 2025: वृषभ के लिए उतार-चढ़ाव भरा है सप्ताह, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Taurus Weekly Horoscope (23-29 June 2025): जून का चौथा सप्ताह वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा? ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानें वृष के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास है (Vrishabh Saptahik Rashifal).

Taurus Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 23 से 29 जून 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृषभ राशि वालों के लिए जून का चौथा सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें वृषभ (vrishabh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दूसरी राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 23-29 जून 2025 तक का समय वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ावा वाला रहेगा. जानते हैं वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal 2025)
सप्ताह की शुरुआत मिलाजुला रहने वाली है. किसी भी कार्य से संबंधित बड़ा निर्णय बहुत सोच-समझकर लेना होगा. करियर और व्यवसाय से जुड़ी योजनाओं के चलते अचानक लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यह यात्रा थकान भरी तो होगी, लेकिन मनचाही सफलता भी दिला सकती है.
इस सप्ताह आप घर की रेनोवेशन या फिर इंटीरियर से जुड़ा कोई सामान खरीदने के लिए बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं, जिससे आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है.
बिजनेसमैन को किसी के बहकावे में आकर कोई भी बड़ी डील करने से बचना चाहिए. व्यवसायिक निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों या अनुभवी लोगों से सलाह अवश्य लें. साथ ही, धन का लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतें.
यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में बदलने की योजना बना रहे हैं, तो जल्दबाज़ी या भावनाओं में बहकर कोई कदम न उठाएं, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है. मैरिड लाइफ को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें. साथ ही, अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: Gemini Weekly Horoscope 2025: मिथुन वाले प्रेम और स्वास्थ्य पर दें ध्यान, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL

















