Tarot card readings: टैरो कार्ड्स से जानें अपना 06 अक्टूबर का राशिफल
Tarot Rashifal: 6 अक्टूबर 2024, रविवार का दिन विशेष है, टैरो कार्ड से जानें किन राशियों के लिए दिन रहेगा लकी, साथ ही कुछ राशियों का हो सकता है विवाद, पढ़ें टैरो कार्ड राशिफल.
Tarot Rashifal 06 October 2024: टैरो कार्ड के द्वारा जानें अपने भविष्य से जुड़ी अहम बातें, कैसा रहेगा आपका 06 अक्टूबर, रविवार का दिन टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानें शिक्षा, करियर, जॉब, बिजनेस और लव के लिहाज से क्या कहती है टैरो की भविष्यवाणी यहां पढ़ें.
मेष टैरो राशिफल (Aries Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि सरकारी काम से जुड़े लोगों को विवाद का सामना करना पड़ सकता है. पार्टनर की नाराजगी न समझने की वजह से विवाद हो सकता है. सर्दी-खांसी की तकलीफ बदलते वातावरण की वजह से होगी.
वृषभ टैरो राशिफल (Taurus Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि आपके काम का श्रेय किसी और को मिल सकता है. पार्टनर्स के बीच एक-दूसरे के लिए जलन की भावना हो सकती है. थायराइड संबंधी तकलीफ हो सकती है.
मिथुन टैरो राशिफल (Gemini Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मिथुन राशि के लोगों के लिए सही प्रयासों से अपेक्षा के अनुसार फल प्राप्त होगा. पार्टनर से अधिक अपनी बातों को महत्व देना होगा. अपच और डायरिया की तकलीफ हो सकती है.
कर्क टैरो राशिफल (Cancer Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार नौकरी-पेशा लोगों को बढ़ोतरी मिल सकती है. एक समय पर आप कई लोगों की ओर आकर्षित हो सकते हैं. आपको समझदारी से काम लेना होगा. पेट संबंधी दिक्कत दूरकरने के लिए सात्विक आहार लें और डॉक्टर से परामर्श लें.
सिंह टैरो राशिफल (Leo Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम की जगह नई समस्या हो सकती है, लेकिन चिंता का कारण नहीं होगा. पार्टनर के साथ बढ़ रही दूरियां तकलीफदायक होंगी, लेकिन रिलेशनशिप टूटेगी नहीं. शुगर को नियंत्रित करने की कोशिश करें.
कन्या टैरो राशिफल (Virgo Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि करियर संबंधी निर्णय लेते समय नई जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहें. आपकी वजह से पार्टनर का नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखें. थकान की वजह से निराशा हो सकती है.
तुला टैरो राशिफल (Libra Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि तुला राशि के लोगों को काम संबंधी नई बातें सीखने को मिलेंगी. पार्टनर की वजह से नाराजगी बढ़ सकती है. लो बीपी के कारण तकलीफ हो सकती है.
वृश्चिक टैरो राशिफल (Scorpio Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि नए काम की शुरुआत उत्साह से करें. सकारात्मकता की वजह से काम आगे बढ़ सकता है. पार्टनर की वजह से चिंता हो सकती है. आप अपने स्वभाव में बदलाव करेंगे तो बेहतर रहेंगे. एसिडिटी की तकलीफ होने की संभावना है, खान-पान पर ध्यान देते रहें.
धनु टैरो राशिफल (Sagittarius Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि अटके काम पूरे करें. दस्तावेज से संबंधित बातें ध्यान रखें. पार्टनर और आपके बीच का बदलता नजरिया तकलीफ का कारण बन सकता है. गले की खराश और सर्दी की तकलीफ हो सकती है.
मकर टैरो राशिफल (Capricorn Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि विदेश में काम करने की इच्छा है तो अनेक दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन प्रयत्नों से लाभ हो सकता है. पार्टनर से जुड़े नकारात्मक विचार न रखें. नींद पूरी न होने से तकलीफ हो सकती है.
कुंभ टैरो राशिफल (Aquarius Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि करियर संबंधित चिंता दूर होगी, लेकिन आर्थिक पक्ष को और मजबूत बनाने की कोशिश करें. रिलेशनशिप से जुड़ी तकलीफ हो सकती है. बदलावों से इन्हें हल किया जा सकता है. गैस की दिक्कत होने की संभावना है.
मीन टैरो राशिफल (Pisces Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि स्वभाव में किए गए बदलाव की वजह से व्यक्तिगत जीवन सुधरेगा. नई बातों को अपनाएंगे तो कठिनाई दूर हो सकती हैं. खुद को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करें. जो रिश्ते महत्वपूर्ण हैं, वे टूटे नहीं, इस बात का ध्यान रखें.