Surya Grahan 2022 Live Updates: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है
Surya Grahan 2022 Live: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

Background
Surya Grahan 2022 Live: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार 30 अप्रैल, शनिवार को वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या भी है. इस दिन शनिवार है. जब शनिवार के दिन अमावस्या होती है तो हिंदू धर्म शास्त्र में इसे शनिश्चरी अमावस्या कहते हैं.
शनिचरी अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है और ऐसा माना जाता है कि शनिचरी अमावस्या के दिन नदियों में स्नान करके दान करना अति लाभकारी और पुण्यदायक होता है. शनिश्चरी अमावस्या के दिन स्नान और दान पर सूर्य ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है, इस मंत्र का जाप करें
सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है. ग्रहण की समाप्त होने के बाद गायत्री मंत्र का जाप उत्तम माना गया है. इस महामंत्र भी कहा गया है
गायत्री मंत्र-
ॐ भूर् भुवः स्वः। तत् सवितुर्वरेण्यं।
भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात् ॥
देश दुनिया के साथ सभी 12 राशियों पर 'ग्रहण' दिखेगा प्रभाव
कुछ ही देर में सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार रात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण को शुभ खगोलीय घटना के तौर पर नहीं देखा जाता है. पौराणिक मान्यता है कि पाप ग्रह राहु और केतु सूर्य पर हमला करते हैं. जिस कारण सूर्य पीड़ित हो जाते हैं और अपना शुभ प्रभाव नहीं दे पाते हैं. सूर्य एक तरह से पीड़ित हो जाते हैं. सूर्य ग्रहण का प्रभाव देश-दुनिया के साथ सभी राशियों पर भी पड़ता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















