Sun Transit: तुला राशि वालों का चमकेगा करियर, कड़ी मेहनत का मिलेगा मीठा फल, जानिए कैसा रहेगा सूर्य का परिवर्तन
Sun Transit: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में पधारेंगे. जानिए तुला राशि व लग्न वालों को क्या मिलेगा लाभ. तुला राशि वालों के लिए किस तरीके का परिणाम लेकर आएंगे किन-किन बातों में सचेत रहना है.

Sun Transit : इस एक माह यानी आज से लेकर 14 अप्रैल तक भावनाओं में बहकर निर्णय लेना नुकसान पहुंचा सकता है. यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति पर बिना सोचे-समझे भरोसा न करें, तो वहीं दूसरी ओर 25 फरवरी तक विशेष सजग रहने की सलाह है. ग्रहों का कांबिनेशन वाणी को प्रभावित कर रहा है, ऐसे में यदि सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वालों को तोलमोल कर बोलने की सलाह है. मजबूत मानसिकता के साथ काम करते हुए आप कठिन विषयों को सुलझाने में सफल रहेंगे. इस एक माह सुबह जल्दी उठकर सूर्यनारायण को जल का अर्घ्य दें, समय का पर्याप्त सदुपयोग करिए और अपने सभी लंबित कार्यों को पूरा करते चलें.
- सूर्य नारायण के कुंभ राशि में प्रवेश करने से तुला राशि वालों के करियर में अच्छे परिणाम सामने आते हुए दिखाई देंगे. जो लोग प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए हायर स्टडी करने के लिए समय उपयुक्त रहेगा. नौकरीपेशा से जुड़े हुए लोगों पर सामान्यतः कार्यों का दबाव कुछ कम रहेगा. महिला सहकर्मी के द्वारा कार्य पूर्ण हो सकते हैं, इसलिए उनसे तालमेल बना कर चलना चाहिए. वरिष्ठ व उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा, इससे आप कठिन से कठिन काम भी बेहतर ढंग से पूरा कर पाने में सफल होंगे. यात्रा से करियर में लाभ होते हुए दिखाई देंगे लेकिन यात्रा करते समय दुर्घटना को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. फुटकर कारोबारी प्रतिष्ठान की साख खराब न होने दें. सरकारी दस्तावेजों को पूरा रखना चाहिए. व्यापार संबंधित यात्राएं बहुत ही सजगता के साथ करने की सलाह है. जहां एक ओर आर्थिक नुकसान की आशंका है तो वहीं दूसरी बड़े निवेश भी परेशानी का कारण बन सकते हैं. इस बार फुटकर ग्राहकों को अधिक महत्व दें, उनसे मुनाफा होगा. तत्काल लिये गये निर्णयों से लाभ मिल सकता है. इस राशि के विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए कि यदि वह मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो उन्हें स्कॉलरशिप मिल सकती है. जिन विद्यार्थियों को आर्थिक अभाव रहता है लेकिन पढ़ने में वो तेज हैं, तो उनको आर्थिक रूप से मदद या स्कॉलरशिप मिल सकती है.
- वाहन संभलकर चलाने की सलाह है, ऐसे में नियमों का पालन करें, अन्यथा आर्थिक चोट लग सकती है. जो लोग किसी बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उन्हें अपना विशेष ध्यान रखना है, खास तौर पर तुला राशि के बुजुर्ग व्यक्ति अलर्ट रहें. दिनचर्या बिगड़ने से थकावट महसूस हो सकती है. सूर्य के राशि परिवर्तन से मानसिक तनाव कुछ बढ़ेगा, इसलिए विशेष रूप से आराम करना लाभदायक होगा. जब बहुत अधिक तनाव महसूस हो और समाधान भी न सूझ रहा हो तो महादेव की उपासना करना लाभकारी रहेगा. सीढ़ियों से उतरते और चढ़ते समय सतर्क रहें, संतुलन बिगड़ने से चुटहिल हो सकते हैं.
- परिवार में लंबे समय से आ रहे मनमुटाव को भुलाकर रिश्तों को दोबारा मजबूत करना चाहिए. भाई-बहन से रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. जमीन या मकान को लेकर कोई निर्णय लेते समय, एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि इस दौरान खरीदारी करते समय दस्तावेज को अवश्य चेक कर लें. बड़ों की सलाह के बगैर कोई निर्णय न लें, अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ेगा. घर में सजावट या जरूरत के सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है. पिता की बातों का अनुसरण करना होगा. सूर्य के साथ बुध का कांबिनेशन बनते ही घर की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन प्रसन्नता के साथ इनका निर्वहन करना चाहिए.
बुध चले गुरु घर, मिथुन राशि वालों को निभानी होगी सच्ची
तुला राशि वालों के शौक पूरे होंगे, करियर के लिए क्या है महत्वपूर्ण, जानें साप्ताहिक राशिफल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















