Shani Gochar 2023: इन 3 राशियों में चांदी के पाये पर चल रहे शनि, नौकरी और बिजनेस में होगी तरक्की
Shani Gochar 2023 Effect Shani Ka Paya: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि गोचर की अवस्था में राशियों के अनुसार अलग –अलग पाए पर चलते हैं. आइये जानें शनि पाया का क्या असर पड़ता है?

Shani Gochar 2023, Chandi Ka Paya Effect: पंचांग के अनुसार शनि 17 जनवरी को राशि बदलते हुये अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश कर चुके हैं. कुंभ में शनि 30 साल बाद वापस आयें हैं. ये यहां पर अब ढाई साल तक संचरण करेंगे. ये शून्य डिग्री से 30 डिग्री तक संचरण करेंगे. शनि अलग-अलग राशियों में अलग –अलग पाए पर चलते हैं. मुख्य रूप से शनि के पाए चार प्रकार के होते हैं. शनि कुंभ में गोचर कर इन राशियों में चांदी के पाए पर चल रहें हैं.
इससे इन राशियों को बेहद लाभ होगा. इनकी धन-दौलत में बेसुमार वृद्धि होगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी. आइये जानें शनि किन राशियों में चांदी के पाए पर चल रहें हैं. इससे पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि शनि का पाया कैसे निर्धारित होता है और यह कितने प्रकार का होता है?
ऐसे बनता है शनि का पाया
बच्चे के जन्म के समय जन्मकुंडली में चन्द्र राशि से शनि जिस भाव में स्थित होता है (कुंडली में) उसी के अनुसार उसका पाया होता है. बच्चे के जन्म कुण्डली में चन्द्रमा तथा शनि को आधार बनाकर शनि के पाया तथा पाया के फलों का निर्धारण किया जाता है.
शनि के पाया के प्रकार
धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक शनि के चार पाया या चार चरण होते है. जो कि निम्नलिखित प्रकार के होते हैं.
- सोने का पाया
- चांदी का पाया
- तांबे का पाया
- लोहे का पाया
कैसे बनता है चांदी का पाया
शनि गोचर के समय जब चंद्रमा, शनि से 2, 5 और 9वें भाव में होता है, तो यह चांदी का पाया कहा जाता है. शनि 17 जनवरी से कुंभ राशि में हैं. ऐसे में शनि मकर के लिए दूसरे स्थान पर, तुला राशि के लिए 5वें स्थान पर और मिथुन राशि के लिए 9वें स्थान पर विराजमान हैं. यानि मकर, तुला और मिथुन राशि में शनि चांदी के पाया पर चल रहें हैं. ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत शुभ माना जाता है. चांदी के पाया के असर से लोगों के घर में खुशियों का आगमन होगा. सभी अटके हुए कार्य शीध्र ही पूरे होने लगते हैं. व्यापार में वृद्धि और सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.
इन राशियों में शनि चल रहें हैं चांदी के पाए से
मकर राशि: आपको अचानक धन लाभ के योग बनें हैं. सेहत में सुधार होगा. नौकरी में तरक्की और व्यापर में वृद्धि होगी. प्रापर्टी में निवेश लाभ दायक होगा.
तुला राशि: आपको शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल चुकी है. ऐसे में शनि के चांदी के पाए के प्रभाव से आपको अत्यधिक लाभ होगा. संतान की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. वाद-विवाद आदि से मुक्ति मिलेगी.
मिथुन राशि: शनि की कृपा से आप मालामाल होंगे. घर –परिवार में सुख सम्पन्नता बढ़ेगी. मेहनत का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL


















