Scorpio Weekly Horoscope 2025: वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल, बिना सोचे-समझे न उठाएं कोई कदम
Scorpio Weekly Horoscope 20 To 26 April 2025: अप्रैल का यह सप्ताह वृश्चिक राशि के लिए कैसा रहेगा. ज्योतिष जानें से वृश्चिक राशि के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास है (Vrishchik Saptahik Rashifal).

Scorpio Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 20 से 26 अप्रैल 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के लिए इस नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें वृश्चिक (Vrishchik Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिसके स्वामी मंगल ग्रह हैं. ज्योतिष के अनुसार 20-26 अप्रैल तक वृश्चिक राशि वालों के लिए सप्ताह थोड़ा परेशानी वाला रह सकता है, इस समय परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं है. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत उतार-चढ़ाव से भरी हो सकती है. आपकी सेहत आपके सपनों को साकार करने में बाधा बन सकती है. आप मौसमी बीमारी या किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण शारीरिक एवं मानसिक रूप से व्यथित रह सकते हैं. इसका असर आपके कार्यक्षेत्र पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकता है.
- घर-परिवार से जुड़ी कोई समस्या भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है. ऐसे समय में यह समझना जरूरी है कि जीवन की चुनौतियां अस्थायी होती हैं, जबकि आपका साहस और धैर्य उन्हें पार करने की शक्ति रखता है. यदि आप संयमपूर्वक जीवन की समस्याओं का सामना करते हैं, तो आप अवश्य ही उनसे उबर जाएंगे, और आपके कार्य समयानुसार पूर्ण होंगे.
- व्यवसायियों को किसी बड़े निर्णय से पूर्व अपने शुभचिंतकों या अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए. बिना सोचे-समझे उठाया गया कदम नुकसानदेह हो सकता है.
- उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन निरंतर प्रयास से सफलता संभव है. प्रेम संबंधों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है, अतः संवाद बनाए रखें. वैवाहिक जीवन में विचारों का मतभेद उत्पन्न हो सकता है, ऐसे में एक-दूसरे की बात को समझने और सम्मान देने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें: Cancer Weekly Horoscope 2025: कर्क साप्ताहिक राशिफल, करियर और व्यवसाय में रहेगी समस्या
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















