एक्सप्लोरर
Weekly Rashifal:आज से शुरू सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? मेष से मीन राशि तक का जानें साप्ताहिक राशिफल
Weekly Rashifal: साप्ताहिक राशिफल की दृष्टि से 15-21 अप्रैल 2024 तक मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन सभी 12 राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है.

साप्ताहिक राशिफल 2024
Weekly Rashifal: साप्ताहिक राशिफल, अप्रैल का तीसरा सप्ताह कुछ राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. मेष और मिथुन राशि वालों को कुछ परेशानियां आ सकती हैं.धन, करियर और सेहत के मामले में वृषभ, कर्क राशि वालों को होगा फायदा.
आइये ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं मेष से मीन सभी 12 राशियों का 15-21 अप्रैल 2024 तक का आइए साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope).
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाले सप्ताह की शुरुआत में दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. आपके भाइयों का सपोर्ट आपके हर काम में रहेगा, जिससे बिजनेस में ग्रोथ होगी.
आप फैमिली के साथ भी अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. परिवार की एक्टिविटी में अपना योगदान देंगे. आपको परिवार के बड़ों का सपोर्ट मिलेगा और जॉब में आपकी स्थिति पहले से इंप्रूव होगी.
सप्ताह के अंतिम दिनों में जॉब चेंज कर सकते हैं, क्योंकि आपको नई अपॉर्चुनिटी मिल सकती है. लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा. इनकम अच्छी होगी लेकिन लवर की एक्सपेक्टेशन बढ़ने से मनमुटाव हो सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि के लोग सप्ताह की शुरुआत में धन लाभ प्राप्त करेंगे और बैंक बैलेंस बढ़ेगा. सोचे हुए काम पूरे होंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. सप्ताह के बीच में भाग दौड़ बढ़ेगी. यात्रा भी करनी पड़ सकती है.
दोस्तों के साथ कुछ नई बातें शेयर करेंगे और दोस्त आपको सपोर्ट भी करेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में पारिवारिक मतभेद या समस्या आपको परेशान कर सकते हैं, जिससे हेल्थ डिस्टर्ब रहेगी.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वाले सप्ताह की शुरुआत में खुद पर ध्यान दें. अपनी निजी लाइफ को इंप्रूव करने पर आपका ध्यान रहेगा. पारिवारिक जीवन में कुछेक परेशानियां रह सकती है.
सप्ताह के बीच में धन लाभ होगा. सेविंग्स स्कीम में कुछ नया धन इन्वेस्ट कर सकते हैं. सप्ताह के अंतिम दिनों में यात्रा पर जा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें, क्योंकि यात्रा में कुछ समस्या हो सकती है, इसलिए पूरी तैयारी करें.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वाले सप्ताह की शुरुआत में हायर एक्सपेंडिचर से कुछ परेशान रहेंगे. मानसिक तनाव बढ़ेगा, लेकिन सप्ताह के बीच में सब कुछ कंट्रोल में आ जाएगा. एक्सपेंडिचर कम होंगे.
हेल्थ इंप्रूव होगी और धन लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में खूब मन लगेगा. परिवार का सहयोग रहेगा और बिजनेस में ग्रोथ होगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में जॉब के लिए अच्छा समय रहेगा. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा और आप खुशी महसूस करेंगे.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि के जातक सप्ताह की शुरुआत में लव लाइफ के लिए कुछ स्पेशल फीलिंग महसूस करेंगे. आपके लवर से आपकी ट्यूनिंग अच्छी होगी. इनकम में बढ़ोतरी होगी.
सप्ताह का मध्य चुनौतियों से भरा रहेगा. सेहत भी कमजोर रहेगी और खर्च बढ़ेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में ओवरसीज बिजनेस से लाभ होगा और स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा. मैरिड लाइफ में टेंशन कम होगी.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि के लोग करियर पर फोकस करेंगे. इस दौरान पारिवारिक जीवन को इग्नोर करने से बचें. परिवार के लोगों का सहयोग आपके साथ रहेगा और इनकम बढ़ेगी.
लव लाइफ में कुछ समस्या खड़ी हो सकती हैं. कुछ विरोधी आपको परेशान करेंगे. वर्कप्लेस पर अपोजिट सोच वाले लोगों से आपको बचना चाहिए. इस सप्ताह खर्च बढ़े हुए रहेंगे. सेहत का ध्यान रखें.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वाले लोग सप्ताह की शुरुआत में किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं और इस यात्रा से आप खुश होंगे. यह सप्ताह करियर में इंप्रूवमेंट कराएगा. जॉब में आपकी स्थिति अच्छी होगी.
आपके बॉस आपको सपोर्ट करेंगे. लव लाइफ के लिए समय थोड़ा चैलेंजिंग रहेगा. पार्टनर से झगड़े की स्थिति बन सकती है. इनकम ठीक-ठाक होगी. बड़े भाई का सपोर्ट मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि के लोग सप्ताह की शुरुआत में मानसिक तनाव महसूस करेंगे. सेहत भी कमजोर रहेगी. लेकिन इसके बाद लंबी यात्रा आपको सुकून देगी और इच्छाएं पूरी होंगी.
दोस्तों का सपोर्ट रहेगा. फैमिली मेंबर्स की वजह से कुछ नया अचीव करने में सफल होंगे. वीकेंड पर प्रोफेशनल समस्या परेशान कर सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि के लोग सप्ताह की शुरुआत में बिजनेस सिचुएशन को अच्छे से हैंडल कर पाएंगे. आपकी योजनाओं को पंख लगेंगे. बिजनेस से अचीवमेंट मिलेगी और ग्रोथ बढ़ेगी.
वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी. लाइफ पार्टनर से केमिस्ट्री अच्छी होगी. लेकिन इसके बाद स्वास्थ्य कमजोर होने से कामों में बाधा आएगी. वीकेंड पर किसी फ्रेंड से झगड़ा ना हो, इस बात का ध्यान रखें. किसी को बताएं बिना अकेले यात्रा करने से बचें, नहीं तो स्वास्थ्य समस्या हो सकती है,
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि के लोग सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य समस्या से परेशान रहेंगे. खर्च बढ़ेगा लेकिन जॉब में अच्छी सिचुएशन आपको खुशी देगी. सप्ताह के बीच में मैरिड लाइफ इंप्रूव होगी.
लाइफ पार्टनर से दिल की बात कह पाएंगे और उनकी सजेशन आपके काम आएगी. बिजनेस ग्रोथ होगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में सेहत बिगड़ सकती है. साथ ही चोट लगने की स्थिति बन सकती है. अधिक खर्च से बचें.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि के लोग सप्ताह की शुरुआत में लव लाइफ से खुश होंगे. इस दौरान लवर से आपकी खूब बातचीत होगी और उनके साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. इनकम बढ़ेगी.
जॉब चेंज करने की स्थिति बन सकती है. सप्ताह के बीच में ऑपोजिट सोच वाले लोगों से सावधान रहें. कुछ नया एकदम से करने की कोशिश ना करें. इससे एक्सपेंडिचर बढ़ेगा. वीकेंड पर मैरिड लाइफ में कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन बिजनेस इंप्रूव होगा.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वाले सप्ताह की शुरुआत में फैमिली लाइफ को महत्व देंगे और परिवार के साथ समय बिताएंगे. आपसी क्लोज़नेस बढ़ेगी. सप्ताह के बीच में लव लाइफ में सिचुएशंस आपके पक्ष में रहेंगी.
अच्छी इनकम होगी. लवर के साथ कहीं घूमने जाएंगे. सप्ताह के अंतिम दिन सेहत के लिए कमजोर रहेंगे और खर्च बढ़ेंगे. जॉब में विरोधी परेशान कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL

















