एक्सप्लोरर

Aaj Ka Rashifal 16 June 2025: किसे मिलेगा लाभ, किसकी लव लाइफ में नया मोड़, पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal Today 16 June 2025: 16 जून सोमवार का दिन बहुत शुभ है, जानें आज किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ, किसकी ज़िंदगी में होगी नई शुरुआत और कौन सी राशि होगी मानसिक तनाव में पढ़ें राशिफल.

Aaj Ka Rashifal 16 June 2025: आज किसे मिलेगा बिजनेस में लाभ, कौन सी राशि रहेगी मानसिक उलझनों में और किसकी लव लाइफ में आएगा नया मोड़? जानें आज का राशिफल (Today Horoscope).

मेष राशि (Aries)
वाशि और सुनफा योग के बनने से जॉब को लेकर किए गए प्लान प्रगति पर रहेंगे. करीबी रिश्तों की डोर मजबूत रखने के लिए रिलेशन में निष्पक्षता और सद्भाव रखें. स्टूडेंट्स को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लवर से कोई सरप्राइज मिल सकता है. यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो पेरेंट्स की राय को भी महत्व दें. बिजनेसमैन के लिए दिन उत्तम है. मोटिवेट होकर जमकर मेहनत करें जिससे आप और आपके बिजनेस का नाम रोशन होगा. र्स्पोट्स पर्सन की पूर्व में की गई प्रैक्ट्सि के कारण उनका किसी बड़े टुर्नामेंट में सलेक्शन हो सकता है.
 
वृषभ राशि (Taurus)
बिजनेस में आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा, लेकिन जल्दबाजी में किसी भी डिसीजन को लेने से बचें. स्टूडेंट्स को फ्रेंड्स से बाते करते समय अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. दाम्पत्य सुखद और शांत रहने के योग हैं. जो सिंगल हैं उन्हें अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. एंप्लॉयड पर्सन बेहतर ऑफर मिलने पर मामूली शर्तों के चलते जॉब को हाथ से न जाने दें. आप गुरु और गुरु तुल्य व्यक्ति का सम्मान करें. सोशल लाइफ में कुछ खास गणमान्य लोगों से मुलाकात हो सकती है जो आपको आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे. लेडीस को हार्मोन रिलेटेड दिक्कत आ सकती है. कोशिश करें कि डॉक्टर की सलाह बिना कोई नई मेडिसिन स्टार्ट न करें.
 
मिथुन राशि (Gemini)
विक स्टार्टिंग एंप्लॉयड पर्सन के दिन की शुरुआत थोड़ी भागदौड़ वाली हो सकती है, इसलिए एनर्जेटिक बने रहे. जॉब और सर्विस के मोर्चे पर सामान्य हालात रहेंगे. आपके और परिवार के लिए प्रसन्नता से भरा है, अपनों के साथ सुखद समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. अपनी गुप्त बातें किसी बाहरी व्यक्ति के साथ साझा करने से बचें. व्यापारियों को व्यापारिक योजनाएं पर ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी उन्नति संभव है. वाशी और सुनफा योग के बनने से बेहतर इनकम आपके बिजनेस में आपके काम की गति को बढ़ाने में सहायक रहेगी.किसी के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिले तो उनके हालचाल अवश्य ही लें. अचानक तबीयत खराब होने की आशंका है, स्वास्थ्य नरम होने पर डॉक्टर से परामर्श तुरंत करें.
 
कर्क राशि (Cancer)
बोली में रूखापन बिजनेसमैन के काम को प्रभावित करेगा. कस्टमर से बात करते समय वाणी का खास ध्यान रखें. बिजनेसमैन जितना हो सके, कर्ज न लेने की कोशिश करें. लव लाइफ में गलती से पुरानी बातें सामने आने से आपके मध्य मनमुटाव जैसी सिचुएशन हो सकती है. स्टूडेंट्स को अपने फील्ड में प्रोब्लम फेस करनी पड़ेगी. ग्रहण दोष बनने से वर्कप्लेस पर आलस्य से बचते हुए कार्य को बनाने के लिए लगे रहना होगा. जॉब करते हुए विचलित ना हों. र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट को धैर्य से अपने अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभ्यासरत रहना होगा. फैमिली में पेरेंट्स से मेलजोल बढ़ाकर रखना होगा. नशा करने वाले लोग हेल्थ को लेकर सजग रहें.

सिंह राशि (Leo)
आप वर्कप्लेस पर सभी पर अपने बढ़िया इंप्रेशन के लिए जो भी कदम बढ़ाएंगे, सही रहेगा. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवा किसी भी अफवाह या भ्रामक बात को कतई फॉरवर्ड न करें. र्स्पोट्स पर्सन की उम्दा प्रदर्शन के चलते समाज और परिवार की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. दाम्पत्य जीवन में अपने लाइफ पार्टनर को कोई खास गिफ्ट करके उसे अपने दिल के और करीब ला सकेंगे. लव पार्टनर से किसी बात को लेकर मनमुटाव दूर हो सकेगा. सेहत का भी ध्यान रखें. बिजनेसमैन को बड़े निवेश और बीमा कराने आदि के मेटर में सलाहकारों से सलाह मशविरा कर लेना चाहिए. बिजनेस पार्टनर के साथ नई पहल करने का प्रयास करें.

कन्या राशि (Virgo)
वाशि और सुनफा योग के बनने से गर्वनमेंट ऑफिस के चक्कर काट रहे बिजनेसमैन को सफलता मिलने के आसार हैं. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य पर निशाना साधे रहना होगा.य नकारात्मकता का प्रभाव कम होने से आपका मन शांत रहेगा. पारिवारिक रूप से समय अनुकूल लग रहा है, दैनिक जीवन में लाइफ पार्टनर का सहयोग मिलेगा. स्किन का खास ध्यान रखना होगा, एलर्जी होने की आशंका है. एंप्लॉयड पर्सन की मेहनत और काम से बॉस इंप्रेस होकर सैलरी इंक्रीज करने की ओर कदम बढ़ा सकते हैं. .र्स्पोट्स पर्सन को अपनी प्रेक्ट्सि को कन्टिन्यू रखनी होगी.

तुला राशि (Libra)
ऑफिस में वर्क लोड बढ़ सकता है. आपकी कार्यशैली से सभी आकृर्षित होंगे. और इसके लिए आपकी तारीफ की जा सकती है. र्स्पोट्स पर्सन किसी भी तरह की गतिविधियों को करते समय अलर्ट रहें. बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ है. घर के बच्चों को साहसिक फैसले लेने के लिए प्रेरित करें. अपनी संतान के कारण आपके घर में खुशी का माहौल बन सकता है. प्रेम जीवन सुखद रहने से दिल खुश रहेगा. आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है जिसके कारण आप अपने को ऊर्जावान महसूस करेंगे. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
लव लाइफ किसी कारण सिचुएशन बिगड़ सकती है. बिजनेस में पार्टनर के साथ संबंध मधुर रखें, क्योंकि विवाद होने की आशंका दिख रही है. ग्रहण दोष बनने से बिजनेसमैन हर परिस्थिति में मन को शांत रखें. आपकी धार्मिक कार्यों में भी भागीदारी होगी, जिससे मन शांत होगा. ऑफिस की ओर से महत्वपूर्ण लेनदेन करना पड़ सकता है. एंप्लॉयड पर्सन को प्रमोशन मिलने की संभावना है. फैमिली में आपके मन को किसी के दुर्व्यवहार के चलते ठेस लग सकती है. हेल्थ को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं, इसलिए सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी न करें.
 
धनु राशि (Sagittarius)
वर्कप्लेस पर कोवर्कर एंड सीनियर के साथ अहंकार की लड़ाई भविष्य के लिए महंगी पड़ सकती है. सर्विस में आप किसी की सहायता करके सुकून महसूस करेंगे. स्टूडेंट्स को पेशेंस से अपने अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभ्यासरत रहना होगा. बिजनेस में सितारों का साथ आपको मिलता रहेगा और आप आगे बढ़ते रहेंगे. वाशि और सुनफा योग के बनने से बिजनेसमैन को आय का लाभ होगा. फैमिली में उत्पन्न स्थिति मुश्किल भरी हो सकती है. आपको डे स्टार्टिंग सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर करनी चाहिए. खानपान में लापरवाही न करें, नहीं तो आपका वजन बढ़ता जाएगा.

मकर राशि (Capricorn)
बिजनेसमैन को पार्टनरशिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है, ऑफर अच्छा है तो स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है. स्टूडेंट्स को अपने विचारों को शुद्ध करते हुए चलना होगा..घर में अपनों को समय दें. आपके ऊपर व आपकी जेब दोनों पर ही भार बढ़ेगा. अनावश्यक रूप से खर्च करने से बचें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. बॉस एवं सीनियर कि शर्तों पर काम करना पड़ सकता है, आगे बढ़ना है तो स्वाभिमान को बीच में मत लाए. एंप्लॉयड पर्सन को लाभकारी प्रोजेक्ट मिलेंगे, जो करियर को चार चांद लगाएंगे. भाई-बहन के साथ विचारों को शेयर करें, जिससे आपके संबंध मजबूत होंगे. र्स्पोट्स पर्सन को किसी बड़े र्स्पोट्स पर्सन का सर्पोट मिलेगा जो उनके उत्साह में बढ़ोतरी करेगा.

 कुंभ राशि (Aquarius)
वाशि और सुनफा योग के बनने से धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. बिजनेस में किसी बड़ी डील के तय होने से लाभ होने की संभावना है. र्स्पोट्स पर्सन अपने फील्ड में किसी बात को लेकर कुछ भावुक हो सकते हैं. आपो कई सामाजिक जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं. अगर आप जॉब के लिए तैयारी कर रहे है तो आपको लक्ष्य पर अडिग रहें. दिन की शुरुआत चुनौतीपूर्ण हो सकती है. किसी कार्यक्रम को लेकर लंबी यात्रा तय करने के कारण या लगातार बैठे रहने से पैरों में दर्द और सूजन होने की आशंका है. आपके पॉजिटिव रवैये के चलते वर्कप्लेस पर आपके सारे काम आसानी से बनते चले जाएंगे. प्रोफेशनली दिन आपके लिए बढ़िया रह सकता है.
 
मीन राशि (Pisces)
वर्कप्लेस में मानसिक तनावों को हावी ना होने दें. ग्रहण दोष बनने से र्स्पोट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट किसी परेशानी के चलते उन्हें कुछ नहीं सूझेगा उन्हें आगे क्या करना है. आपको नेगेटिव थिंकिंग से बचकर रहने की सलाह दी जाती है. दाम्पत्य जीवन में तूफान के संकेत मिल रहे हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बिजनेसमैन को बिजनेस स्टार्टिंग में पैसे की तंगी बनी रहेगी, इसलिए पेशेंस रखें, कुछ समय के बाद काम चलने लगेगा तो आमदनी होगी. बिजनेस में व्यय की अधिकता रहेगी और आमदनी सीमित. साथ ही पार्टनरशिप में काम करने वाले बिजनेसमैन पार्टनर की अनुपस्थिति में डिसीजन लेने में असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Eid-e-Ghadir: शिया मुसलमानों के लिए खास है ईद-ए-गदीर का दिन, जानें इतिहास और महत्व

पंडित सुरेश श्रीमाली न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ, और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं. राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखने वाले पं. श्रीमाली जी को ज्योतिषीय परंपरा विरासत में मिली है. इनके पूज्य पिता स्व. पं. राधाकृष्ण श्रीमाली, स्वयं एक महान ज्योतिषविद और 250+ पुस्तकों के लेखक थे. पं. सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों से अधिक का ज्योतिषीय अनुभव है और वे वैदिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पिरामिड शास्त्र और फेंग शुई जैसे अनेक विधाओं में दक्ष हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त होती हैं, जो उन्हें आम जनमानस से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विशेष पहचान दिलाती हैं. अब तक 52 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पं. श्रीमाली ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में व्यक्तिगत परामर्श, सेमिनार और लाइव ज्योतिषीय सत्र आयोजित किए हैं. ये न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि विदेशी नागरिकों में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं. मीडिया व सोशल मीडिया प्रभाव:इनका लोकप्रिय टीवी शो "ग्रहों का खेल" लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी अत्यंत सक्रिय हैं, YouTube पर 1.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स, Instagram और Facebook पर लाखों फॉलोअर्स, जहां वे दैनिक राशिफल, मासिक भविष्यफल, रेमेडी टिप्स और आध्यात्मिक मार्गदर्शन नियमित रूप से साझा करते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों का ज्योतिषीय अनुभव है.  52 से अधिक देशों में सेवाएं देने का भी अनुभव है. दैनिक राशिफल और कुंडली विश्लेषण में इन्हें महारत प्राप्त है.  आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता के रूप में भी इनकी वैश्विक पहचान है. आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ पारंपरिक ज्योतिष का संगम इनके ज्ञान में दिखाई देता है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

Weather Update: कड़ाके की ठंड, घना कोहरा, बारिश और बर्फ, मौसम विभाग की 7 दिनों के लिए चेतावनी
कड़ाके की ठंड, घना कोहरा, बारिश और बर्फ, मौसम विभाग की 7 दिनों के लिए चेतावनी
PMC Election 2026: पुणे महानगरपालिका में BJP से अलग क्यों हुए अजित पवार? खुद दे दिया जवाब
पुणे महानगरपालिका में BJP से अलग क्यों हुए अजित पवार? खुद दे दिया जवाब
'ट्रंप उन्हें हटा देंगे...', वेनेजुएला से 4000KM दूर तांत्रिकों ने 5 दिन पहले ही कर दी थी मादुरो को लेकर भविष्यवाणी
'ट्रंप उन्हें हटा देंगे...', वेनेजुएला से 4000KM दूर तांत्रिकों ने 5 दिन पहले ही कर दी थी मादुरो को लेकर भविष्यवाणी
टीम इंडिया में कैसे वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी, पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने जो तरीका बताया वो हुआ वायरल
टीम इंडिया में कैसे वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी, पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने जो तरीका बताया वो हुआ वायरल

वीडियोज

Greater Noida Murder: मणिपुर की लड़की ने किया विदेशी दोस्त का कत्ल, फैली सनसनी | Murder | Hindi news
डर्टी पिक्चर वाली लेडी 'शिकारी' !
मैराथन में रेस पूरी करने के बाद छात्रा की मौत
मुंबई का दंगल, हिंदू-मुसलमान वाला एंगल!
तिरंगे की आन या गुंडों का मान? सीधे सवाल में खुली सिस्टम की पोल!

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Weather Update: कड़ाके की ठंड, घना कोहरा, बारिश और बर्फ, मौसम विभाग की 7 दिनों के लिए चेतावनी
कड़ाके की ठंड, घना कोहरा, बारिश और बर्फ, मौसम विभाग की 7 दिनों के लिए चेतावनी
PMC Election 2026: पुणे महानगरपालिका में BJP से अलग क्यों हुए अजित पवार? खुद दे दिया जवाब
पुणे महानगरपालिका में BJP से अलग क्यों हुए अजित पवार? खुद दे दिया जवाब
'ट्रंप उन्हें हटा देंगे...', वेनेजुएला से 4000KM दूर तांत्रिकों ने 5 दिन पहले ही कर दी थी मादुरो को लेकर भविष्यवाणी
'ट्रंप उन्हें हटा देंगे...', वेनेजुएला से 4000KM दूर तांत्रिकों ने 5 दिन पहले ही कर दी थी मादुरो को लेकर भविष्यवाणी
टीम इंडिया में कैसे वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी, पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने जो तरीका बताया वो हुआ वायरल
टीम इंडिया में कैसे वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी, पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने जो तरीका बताया वो हुआ वायरल
Tere Ishk Mein OTT Release: 'तेरे इश्क में' अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल, जानें- कब और कहां देख सकेंगे धनुष-कृति सेनन की ये फिल्म
'तेरे इश्क में' अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल, जानें- कब और कहां देख सकेंगे
DDA Housing Scheme: सपनों के घर को बनाएं हकीकत, DDA की इस स्कीम में महज 12.5 लाख में मिल रहे रेडी-टू-मूव फ्लैट्स
सपनों के घर को बनाएं हकीकत, DDA की इस स्कीम में महज 12.5 लाख में मिल रहे रेडी-टू-मूव फ्लैट्स
Video: शहर की सड़क पर मौत से सामना, तेज रफ्तार कार से गिरी लड़की का खौफनाक वीडियो वायरल
शहर की सड़क पर मौत से सामना, तेज रफ्तार कार से गिरी लड़की का खौफनाक वीडियो वायरल
क्या एक साल के बच्चे को सिखाया जा सकता है डिसिप्लेन? जानिए एक्सपर्ट की पूरी जानकारी
क्या एक साल के बच्चे को सिखाया जा सकता है डिसिप्लेन? जानिए एक्सपर्ट की पूरी जानकारी
Embed widget