अंक ज्योतिष
मूलांक 2 : आज का अंक राशिफल (Mulank 2 Rashifal Daily)
11 दिसंबर 2025 गुरुवार: मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन आपकी भावनाओं और मानसिक शांति से जुड़ा हुआ रहेगा. चंद्रमा का प्रभाव मजबूत रहने के कारण आपकी संवेदनशीलता बढ़ेगी और निर्णय लेते समय दिल और दिमाग के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता होगी.
रिश्ते और परिवार: परिवार में सामंजस्य बना रहेगा. किसी बात पर गलतफहमी बनने की संभावना है, लेकिन आपकी शांत प्रकृति माहौल को संभाल लेगी.
सेहत: मानसिक थकान या हल्का सिरदर्द महसूस हो सकता है. पानी ज्यादा पिएं और नींद पूरी लें.
वैवाहिक जीवन: पार्टनर के साथ संबंध मधुर रहेंगे. उनका सहयोग आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक मामलों में स्थिरता बनी रहेगी. किसी पुराने अटके धन की प्राप्ति के संकेत हैं.
Top Stories





































