Astro for Alphabhets: भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग, हमेशा चमकती है इनकी किस्मत
Name Astrology: कहा जाता है कि नाम के पहले अक्षर के आधार पर लोगों के स्वभाव, पर्सनालिटी, भविष्य आदि के बारे में जाना जाता है.

Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के नाम से शुरू होने वाले अक्षरों का विशेष महत्व होता है. ऐसा मान्यता है कि हर अक्षर का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है. कहा जाता है कि नाम के पहले अक्षर के आधार पर लोगों के स्वभाव, पर्सनालिटी, भविष्य आदि के बारे में जाना जाता है. आइए बताते हैं आपको कुछ ऐसे अक्षरों से शुरू होने वाले लोगों के बारे में जो बहुत सौभाग्यशाली होते हैं.
अक्षर - G
G अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों की पर्सनाल्टी बहुत आकर्षक होती है. ये बहुत शांत और सरल स्वभाव के होते हैं. ये बहुत जल्द किसी का भी दिल आसानी से जीत लेते हैं. ऐसे लोग अपने काम को मंजील तक पहुंच कर ही दम लेते है.
अक्षर - D
जिन लोगों का नाम D अक्षर से शुरू होता है, वे बेहद बुद्धिमान होते हैं. इन पर मां सरस्वती के साथ-साथ धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी होता है. ये हमेशा खुश रहने वाले होते हैं.अपनी ऊर्जा और समय अपने सपनों को पूरा करने में लगाते हैं.
अक्षर - S
जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है वो अपने करियर में खूब नाम कमाते हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं. जीवन में इनका संघर्ष जरूर होता है लेकिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होते हैं.
अक्षर - K
K अक्षर के नाम वाले लोग बहुत ईमानदार होते हैं.प्यार के मामलों में ये लोग बहुत लकी होते हैं. और उसे पाने के लिए ये किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. इनका स्वभाव मिलनसार होता है.
Chanakya Niti: इंसान को परखने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके, धोखा खाने से बच जाएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















