मकर राशिफल 23 जुलाई: आज धन के लेनदेन में बरते सावधानी, क्रोध करने से बिगड़ सकते हैं काम
Horoscope Today, 23 July 2020: पंचांग के अनुसार आज हरियाली तीज का पवित्र त्यौहार है. इस दिन चंद्रमा सिंह राशि में रहेेंगे और सूर्य कर्क राशि में गोचर कर रहे है. आज तृतीया तिथि है. ग्रहों की चाल का मकर राशि पर क्या प्रभाव डालेगी, आइए जानते हैं आज का राशिफल.

Aaj Ka Rashifal: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन विशेष है. आज मन प्रसन्न रहेगा. समय निकाल कर आराम करने का मन करेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सकेगा. आज आप व्यस्त रहेंगे. नए-नए लोगों से मिल सकते हैं. आज काम की अधिकता के कारण तनाव महसूस करेंगे. लव पार्टनर से आज किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है. दांपत्य जीवन आज मधुर रहेगा. संतान के सेहत को लेकर आप परेशान हो सकते हैं.
आज का स्वभाव: आज आपका मन अशांत रहेगा. लेकिन आप संयम से काम लेना जानते हैं इसलिए इस दिन आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे. आज के दिन किए गए कार्यों का भविष्य में भी अच्छा फल मिलेगा. आज के दिन आप अपने में ही खोए रहेंगे. क्योंकि आप वक्त की कीमत जानते हैं.
सेहत: आज के दिन सेहत को लेकर सर्तक रहना होगा. किसी प्रकार का दर्द आपको आज परेशान कर सकता है. इसके साथ ही घर के किसी सदस्य की तबीयत को लेकर भी चिंता हो सकती है. संतान की सेहत का ध्यान रखें. आज दवा और इलाज पर धन खर्च होने की संभावना बन रही है.
करियर: जॉब करने वालों को आज अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी बदलने की सोच रहे हैं या प्रयास कर रहे हैं तो कुछ समय इंतजार करें ये समय बदलाव के लिए उचित नहीं है. बिजनेस में लाभ की स्थिति बन रही है. पुराने संबंधों से कोई ऐसा काम होगा जो लंबे समय से रूका हुआ था.
धन की स्थिति: धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. लेकिन ऑन लाइन लेनदेन में आज विशेष सावधानी बरतें. आज जो भी कार्य करेंगे उसके अनुसार धन लाभ होगा. किसी को उधार देने से बचें.
आज का उपाय: आज भगवान शिव और संपूर्ण शिव परिवार की पूजा करने से लाभ होगा. स्त्रियों को उपहार दें. ऐसा करने से रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. आज गाय की सेवा करें.
कब है हरियाली तीज ? जानिए शुभ महूर्त, पौराणिक महत्व और पूरी व्रत कथा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















