Libra Weekly Horoscope 2025: तुला राशि साप्ताहिक राशिफल, हाथ लग सकती है बड़ी सफलता
Libra Weekly Horoscope (24 Feb To 2 March 2025): फरवरी का आखिरी वीक तुला के लिए कैसा रहेगा. ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानें तुला के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास है (tula Saptahik Rashifal).

Libra Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 24 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे तुला राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें तुला (Tula Rashi) की तो, यह राशिचक्र की सातवीं राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 24 फरवरी-2 मार्च तक का समय तुला राशि वाले लोगों के लिए ठीक ठाक रहने वाला है. आइए जानते हैं तुला राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
तुला राशि साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. किसी बड़ी मनोकामना के पूरी होने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे, जिसके चलते आपके भीतर गजब की ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. अचल संपत्ति की प्राप्ति संभव है.
- प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. कई बड़े मसले सुलह-समझौते से सुलझ जाएंगे, जिससे आप बड़ी राहत महसूस करेंगे. भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिलेगा. सप्ताह के मध्य में बिजनेसमैन की आमदनी बढ़ेगी. नौकरी पेशा वालों के आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और उनके संचित धन में वृद्धि होगी.
- किसी प्रिय चीज के खरीदारी करने से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा. प्रॉपर्टी और वाहन की प्राप्ति संभव है. छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि नजरअंदाज कर दिया जाए तो सेहत की दृष्टि से यह सामान्य रहने वाला है.
- प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी. प्रेमी (Love Partner) के साथ आपके रिश्तें और भी ज्यादा प्रगाढ़ होंगे. लोग आपकी जोड़ी की तारीफ करेंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. जीवनसाथी (Life Partner) के साथ सुखद पल व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे. संतान सुख की प्राप्ति होगी.
ये भी पढ़ें: Vivah 2025: मांगलिक दोष खतरनाक है या कोई और ग्रह डालते हैं विवाह में बाधा, जानें शादी में अड़चन का कारण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















