Leo Weekly Horoscope 2025: सिंह वालों को मिल सकती है प्रमोशन की गुड न्यूज, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Leo Weekly Horoscope (16 To 22 March 2025): मार्च का तीसरा सप्ताह सिंह के लिए कैसा रहेगा? ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानें सिंह के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास है (Singh Saptahik Rashifal).

Leo Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 16 से 22 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए मार्च के नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 मार्च तक का समय सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत गुडलक लिए हुए है. आपको स्वजनों का और सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा. यदि आप बीते कुछ समय से कुछ समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे तो किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से उसका समाधान निकल आएगा. यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो आपके पक्ष में फैलसा आ सकता है.
- बेरोजगारों को रोजगार की प्राप्ति होगी तो वहीं नौकरी पेशा वालों को प्रमोशन की गुड न्यूज मिल सकती है. घर और बाहर दोनों जगह लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिलने के कारण आपके भीतर सकारात्मक विचारों में वृद्धि होगी और आप काफी सक्रियता के साथ अपने कार्यों को पूरा करेंगे.
- अध्ययन और अध्यापन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा. प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षार्थियों को सप्ताह के मध्य में कोई अच्छी खबर मिल सकती है. इस दौरान घरेलू महिलाओं का मन धर्म-अध्यात्म में खूब लगेगा.
- वीकेंड पर तीर्थ दर्शन का लाभ मिल सकता है. पारिवारिक सुख उत्तम बना रहेगा. भाई-बहनों से सुख और सहयोग की प्राप्ति होगी. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेमी के साथ आपकी अच्छी तालमेल देखने को मिलेगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Aries Weekly Horoscope 2025: मेष राशि वाले बात, व्यवहार और क्रोध में रखें कंट्रोल, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















