Leo Weekly Horoscope 2025: सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल, बढ़ सकते हैं घरेलू खर्च और शारीरिक कष्ट
Leo Weekly Horoscope (10 To 16 Feb 2025): फरवरी का यह नया वीक सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा. ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानें सिंह के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास है (Singh Saptahik Rashifal).

Leo Weekly Horoscope February 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 10 से 16 फरवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 10-16 फरवरी तक का समय सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2025)
सप्ताह की शुरुआत में आपको पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए. किसी की छोटी सी बात पर उलझने की बजाय उसे इग्नोर करना बेहतर रहेगा, अन्यथा आप बेवजह के विवादों के कारण आप अपने टारगेट से भटक सकते हैं. आर्थिक समस्याओं से बचने के लिए आपको शुरुआत से ही पैसों का प्रबंधन (Money Management) करके चलना होगा.
सेहत और संबंध की दृष्टि से सप्ताह का मध्य आपके लिए विपरीत रहने वाला है. जहां अपनों के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है तो वहीं किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर शारीरिक कष्ट मिल सकता है. यदि आप साझेदारी (Partnership) में बिजनेस करते हैं तो आपको धन का लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखने की जरूरत रहेगी.
प्रेम संबंध की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. प्रेमी से मुलाकात न हो पाने के कारण मन थोड़ा बेचैन रहेगा. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बना रहेगा. मुश्किल के समय में जीवनसाथी (Life Partner) के साथ खड़े रहने से आपका संबल बढ़ेगा। घर-परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के लिए अवसर प्राप्त होंगे.
ये भी पढ़ें: Budh Gochar Leo Rashifal 2025: बुध गोचर सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें अपना राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















