Janmashtami 2022: इस जन्माष्टमी अपनी राशि के अनुसार लगाएं कान्हा को भोग, हर मनोकामना होगी पूरी
Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के दिन कान्हा के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बाल-गोपाल का शृंगार किया जाता है. आइए जानते हैं कि राशि के अनुसार कान्हा को क्या भोग लगा सकते हैं.

Janmashtami Bhog: कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त को (Janmashtami 2022 Date) मनाया जाएगा. मान्यता है कि इसी तिथि को रोहिणी नक्षत्र बाल गोपाल का जन्म हुआ था. जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है लेकिन मथुरा-वृंदावन में इसकी अलग ही धूम देखने को मिलती है.
इस दिन कान्हा के जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है. उनके लिए पालकी सजाई जाती है, बाल-गोपाल का शृंगार किया जाता है और उन्हें खास भोग लगाया जाता है. आइए जानते हैं कि आप अपने राशि के अनुसार कान्हा को क्या भोग (Krishna Janmashtami Bhog) लगा सकते हैं.
मेष- इस राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार लाल रंग के कपड़े से करना चाहिए और उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए.
वृषभ- इस राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन कान्हे को माखन का भोग लगाना चाहिए. माना जाता है इससे से भगवान उनकी सारी परेशानियों दूर करते हैं.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को श्रीकृष्ण का चंदन से तिलक करना चाहिए और उन्हें दही का भोग लगाना चाहिए. इससे उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
कर्क- कर्क राशि वालों को बाल-गोपाल का सफेद वस्त्र से श्रृंगार करना चाहिए. इसके बाद उन्हें दूध और केसर अर्पित करना चाहिए.
सिंह- जन्माष्टमी के दिन सिंह राशि के जातकों गुलाबी रंग के कपड़े से कान्हा का श्रृंगार करना चाहिए. इसके बाद उन्हे अष्टगंध का तिलक लगाकर माखन-मिश्री का भोग चढ़ाना चाहिए.
कन्या- कन्या राशि के जातकों को इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार हरे रंग के वस्त्रों से करना चाहिए. इस राशि के लोगों को मावे का भोग लगाना चाहिए.
तुला- तुला राशि के जातकों कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कान्हा को गुलाबी रंग के वस्त्र पहना कर उन्हें घी का भोग लगाना चाहिए.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों को जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को लाल वस्त्र पहनाना चाहिए. इसके बाद उन्हें माखन या दही का भोग लगाएं.
धनु- इस राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को पीले वस्त्र पहनाने चाहिए. इसके बाद उन्हें पीले रंग से बनी मिठाई का भोग चढ़ाएं.
मकर- मकर राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार नीले रंग के वस्त्रों से करना चाहिए. इस राशि के लोगों को पूजा में मिश्री का भोग चढ़ाना चाहिए.
कुंभ- इस राशि के लोगों को भी जन्माष्टमी के दिन कान्हा को को नीले रंग का वस्त्र पहनाकर उन्हें बालूशाही का भोग लगाना चाहिए.
मीन- जन्माष्टमी के दिन मीन राशि के जातकों को कृष्ण भगवान को पीतांबरी वस्त्र और पीले ही रंग के कुंडल पहनाने चाहिए. बाल-गोपाल को भोग में केसर और बर्फी चढ़ाएं.
Name Astrology: मजबूत इच्छाशक्ति और वफादार, D लेटर के नाम वालों में होती हैं ये खूबियां
Shani Dev: शनि वक्री होकर इन राशियों की किस्मत का खोल देंगे ताला, क्या आप भी हैं इसमें शामिल?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















