Samudrik Shastra: जानें,पैरों की उंगलियों और बनावट से व्यक्ति का भविष्य
Astrology: सिर्फ हाथ और माथे की लकीरें ही नहीं बल्कि पैरों का आकार-प्रकार भी व्यक्ति के स्वभाव-व्यवहार और भविष्य के बारे में काफी कुछ बताता है.

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में शरीर की बनावट से ही किसी के चरित्र का आसानी से पता लगा सकते हैं. इतना ही नहीं, पैरों की उंगलियों और बनावट देखकर उसके भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. विद्वानों की मानें तो पैरों की उंगलियों से किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व जाना जा सकता है. वो कैसे? आइए जानते हैं.
पतली उंगलियां
जिन लोगों के पैरों की उंगलियां पतली होती हैं, ये लोग पैसा खर्च करने करने से पहले कई बार सोचते हैं. इन लोगों को अपना हर काम दूसरों पर थोपने की आदत होती है.
मोटी उंगलियां
जिन लोगों के पैरों की उंगलियां सामान्य से मोटी होती हैं, वे लोग बहुत ही खुशमिजाज होते हैं. ऐसे लोग दूसरी की तकलीफों का खास ख्याल रखते हैं.
उंगलियां के बीच ज्यादा दूरी
जिन लोगों के पैर की उंगलियों के मध्य अधिक दूरी होती है, ऐसे लोगों को अकेले रहना पसंद होता है. ये लोग अपने परिवार के साथ भी ज्यादा घुलना मिलना पसंद नहीं करते हैं.
सारी उंगलियां एक बराबर और अंगूठा लंबा
जिन लोगों के पैर की सारी उंगलियां एक बराबर होती हैं और अंगूठा लंबा होता है. ऐसे लोग रिसर्च जैसे क्षेत्रों में खूब नाम कमाते हैं. साथ ही इन लोगों की वाणी बहुत मधुर होती है .
पैर का अंगूठा लंबा
जिनके पैर का अंगूठा लंबा होने के साथ ऊपर की तरफ से गोलाई लिए हुए हो, तो धन के मामले में ऐसे लोगों की किस्मत बहुत अच्छी रहती है.
पैर की उंगलियां अंगूठे से घटते हुए क्रम में
जिन लोगों के पैर की उंगलियां अंगूठे से घटते हुए क्रम में रहती हैं वे लोग प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं.
ये भी पढ़ें:- Dream About Tooth: सपने में दांत का टूटना, देता है इस बात का संकेत, हो जाएं सतर्क
Vastu Tips: घर के कौन से कोनों में छिपी होती है कंगाली, जानें और करें ये उपाय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















