Sun Transit: कन्या वालों को सकारात्मक ग्रहों का सहयोग मिलने से बनेंगे बिगड़े काम, शत्रु होंगे पराजित
Sun Transit: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में पधारेंगे, जानिए कन्या राशि व लग्न वालों को क्या मिलेगा लाभ.

Sun Transit 2022: सूर्य के परिवर्तन से कन्या राशि के लिए जो स्थितियां बनेंगी वह शत्रुओं के द्वारा परेशान करने वाली होंगी, लेकिन चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि इससे छुपे शत्रु भी खुलकर सामने आएंगे. यदि आप सत्य के साथ हैं तो शत्रु निश्चित रूप से पराजित होंगे. शत्रु का तात्पर्य यहां किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है यह आपके भीतर का अहंकार या फिर नकारात्मक रोग भी हो सकता है. आत्मविश्वास कुछ कम हो सकता है, लेकिन चिंता न करें, क्योंकि कुछ सकारात्मक ग्रहों का सहयोग मिलने से कार्य बिगड़ने वाले नहीं है. कड़ी चुनौतियों को हराने में सफल हो सकते हैं, साथ ही बुद्धि भी प्रखर रहने वाली है जिसके माध्यम में प्रश्नों का उत्तर को खोज पाएंगे. वरिष्ठजनों से सकारात्मक प्रोत्साहन मिलेगा. प्रतिभा और सौम्य व्यवहार से लोग आकर्षित होंगे. अपनों का व्यवहार भी कुछ बदलता हुआ नजर आएगा, जो रिश्ते बिगड़ गए थे वह पुनः बनते हुए नजर आ रहें हैं.
- कर्मक्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य करते समय उसकी जांच करते चलें, वर्तमान में गलती नौकरी के लिए ठीक नहीं होगी. मीटिंग का नेतृत्व करना पड़ सकता है. मैनेजमेंट संभालने वालों को बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगने की संभावना है. बैंकिंग सेक्टर में काम करने वालों को सूर्य देव प्रमोशन दिला सकते हैं, लेकिन ध्यान रखना होगा कि मेहनत करने में कोई कोताही नहीं बरतनी है. कंपटीशन के माध्यम से नौकरी में प्रमोशन पाने वालों को जी-तोड़ मेहनत करनी होगी, सफलता मिल सकती है. व्यापारी वर्ग मुनाफे को लेकर परेशान नजर आएंगे, लेकिन हतोत्साहित न हों. बस अपनी प्लानिंग मजबूत बनाए रखें. थोक व्यापार करने वाले कारोबारियों को आर्थिक मामले में सजग रहना होगा, नुकसान की आशंका है. पैतृक व्यापार में पिता का धन निवेश न करें, उनसे लिया धन डूब सकता है . जो युवा वर्ग प्रतियोगी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं उनको बहुत मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए. जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको भी बहुत मन लगा कर पढ़ाई करनी चाहिए निश्चित रूप से उनकी मेहनत रंग लाएगी.
- मुंह व स्किन से संबंधित बीमारियों के प्रति अलर्ट रहना होगा. अभिभावक छोटे बच्चों पर ध्यान दें गिर कर मुंह में चोट लगा सकते हैं, तो वहीं दूसरी पुराने रोग दोबार दस्तक दे सकते हैं. एलर्जी, क्षय रोग आदि से बचकर रहने की सलाह है, आपको इससे संबंधी मन में शंका हो तो एक बार इसकी जांच अवश्य करा लें. दुपहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट अवश्य पहनें. बी.पी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, यदि यह समस्या हमेशा रहती है तो नियमित दवा लेना लाभकारी रहेगा. जो लोग यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे है, उन्हें नियमित दवा व अधिक पानी का सेवन करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को सजग रहते हुए स्वास्थ्य संबंधित लापरवाही से बचकर रहना होगा.
- पारिवारिक संबंधों में अहंकार को बीच में न आने दें, खासकर दांपत्य से जुड़े लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा. दांपत्य जीवन में अहंकार के टकराव से बचें किसी भी बात को लेकर राई का पहाड़ न बनने दें.परिवार में सामंजस्य बना रहे इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए, यदि आप अकेला महसूस करते हैं तो अपनों के साथ बातचीत कर मन को हल्का कर सकते हैं. परिवार में पिता व पिता तुल्य का सानिध्य प्राप्त होगा. सप्ताह के माध्यम से घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, लग्जरी और इक्लेट्रांनिक सामान की खरीददारी कर सकते हैं. कम्युनिकेशन गैप न करते हुए समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















