जन्मदिन राशिफल, 04 अक्टूबर: आज है जन्मदिन तो जल्दबाजी, अहंकार से नुकसान होगा
अगर 04 अक्टूबर (शुक्रवार) को आपका जन्मदिन है तो मेहनत ज्यादा करनी होगी लेकिन काम होगा. 20 दिसंबर तक अच्छे काम पूरे कर लें. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 04 अक्टूबर शुक्रवार को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने अच्छे हैं. जल्दबाजी, अहंकार से नुकसान होगा. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन, तो कैसा रहेगा साल ?
- आने वाले 12 महीने अच्छे हैं
- मेहनत ज्यादा करनी होगी लेकिन काम होगा
- 20 जनवरी 2020 तक कुछ भी नया कर सकते हैं
- 20 दिसंबर तक अच्छे काम पूरे कर लें
- जल्दबाजी, अहंकार से नुकसान होगा
राशिफल, 04 अक्टूबर शुक्रवार: मकर राशि वालों के लिए आगे बढ़ने वाला वक्त है, जानें अपनी किस्मत
- जनवरी, अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त में विशेष सावधानी बरतें
- रिश्तों को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी
- नया, बड़ा कार्य शुरू ना करें
- रोजाना थोड़े सरसों के तेल में अपना चेहरा देखें
- चेहरा देखने के बाद लोहे के बर्तन में ही सरसों के तेल को रखें
- बर्तन भरने के बाद किसी जरूरतमंद को दान दें.
यह भी पढ़ें-
बड़ा हादसा: बंगाल के मालदा से बिहार के कटिहार जा रही नाव महानंदा नदी में पलटी, अब तक 2 शव बरामद, 50 लोग थे सवारSource: IOCL


















