लौंग: किचन से कुंडली तक, जानें इस मसाले के हैरान कर देने वाले रहस्य!
Importance of cloves in astrology: लौंग एक मसाला जो अपने औषधीय गुणों के लिए प्रख्यात है. इसका इस्तेमाल किचन से लेकर आपकी कुंडली तक में अहम भूमिका निभाता है. जानिए लौंग का ज्योतिष से क्या संबंध है?

Cloves in astrology: लौंग एक ऐसा मसाला जो छोटा होने के साथ काफी गुणकारी भी होता है. यह न केवल शरीर को कृमि (पेट में कीड़ा) मुक्त करता है, बल्कि यह प्राकृतिक का ऐसा उपकरण है, जो शरीर को ऊर्जावान बनाता है.
जो प्राचीन काल से मानव सभ्यता का अहम हिस्सा है और शायद आगे भी रहें. आज जानेंगे किचन से लेकर कुंडली तक लौंग का क्या रहस्य है?
लौंग की तारकीय उत्पत्ति को लेकर कहा जाता है कि, लौंग की ऊर्जा से जुड़ने पर ये न केवल आपको सांसारिक शक्तियों का एहसास दिलाती है, बल्कि आप एक कंपन भी महसूस कर पाते हैं. लौंग को तारकीय यात्रियों द्वारा लाया गया पौधा माना जाता है. जो भौतिक शरीर को संरक्षण प्रदान करता है.
मानव सभ्यता में लौंग
लौंग का महत्व आप इस बात से लगा सकते हैं कि प्राचीन भारत से लेकर रोम और चीन साम्राज्य तक इसका इस्तेमाल मुद्रा के रूप में किया जाता था. प्राचीन अरब इसे पवित्र कारवां की यात्रा में ले जाते थे और चिकित्सकों ने इसे अपनी आध्यात्मिक किट में जगह दी थी.
माना जाता है कि लौंग न केवल आपको शारीरिक बीमारियों से बचाता है, बल्कि अंधकारमय और नकारात्मक शक्तियों से भी दूर रखता है.
लौंग में यूजेनॉल और यूजेनॉल एसीटेट किस्म का रसायन होता है. यह आंतों के अंदर मौजूद परजीवी के अंडे और हानिकारक बैक्टीरिया पर हमला करता है. यह उन कुछ प्राकृतिक तत्वों में से एक है, जो न केवल परजीवी का अंत करता है, बल्कि इसके प्रजनन चक्र को भी खत्म करता है.
ज्योतिष में लौंग का महत्व
लौंग के दैनिक इस्तेमाल से ये आपकी आभा (Aura) को निखारती है. इसके साथ पिशाच, भय और दोहरे विचारों से मुक्ति दिलाने का काम भी करती है. लौंग का संबंध शनि ग्रह से होता है. शनि ग्रह कर्म फल दाता होने के साथ न्याय के देवता भी होते हैं.
वहीं लौंग का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करता है. शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य और सद्भाव का प्रतीक माना जाता है. लौंग के इस्तेमाल से आपकी रोमांटिक इच्छाएं जागृत होती है. जीवनसाथी के साथ बेहतर संबंध स्थापित होते हैं. ईसाई धर्म में लौंग को को यीशु को क्रूस पर चढ़ाने के लिए कीलों का प्रतीक माना जाता है.
लौंग के दैनिक इस्तेमाल के लाभ
लौंग के दैनिक इस्तेमाल से आंतों की गहरी और निरंतर सफाई होती है. लौंग को इस्तेमाल करने के लिए आप इसे पीसकर चाय या किसी द्रव्य पदार्थ में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों, गैस, संक्रमण और थकान की समस्या खत्म होती चली जाएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















