Harley Davidson की पहली एडवेंचर बाइक भारत में इस साल होगी लॉन्च, जानें सभी खूबियां
हार्ले डेविडसन भारत में अपनी पहली एडवेंचर बाइक इस साल लॉन्च करेगा. कंपनी की पैन अमेरिका का डिजाइन पिछले एडीवी डिजाइन से अलग रखा गया है.

नई दिल्ली: बाइक्स की दुनिया में अपनी अलग पहचना रखने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन जल्द ही भारत में अपनी पहली एडवेंचर बाइक लॉन्च करेगी. हार्ले डेविडसन की एडवेंचर बाइक पैन अमेरिका इस साल लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर शेयर की.
पिछले साल इटली के EICMA मोटरसाइकिल शो में इसे प्रदर्शित किया गया था. हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका का एक्सटीरियर बेहद खास है. इसका डिजाइन अब तक देखे गए एडीवी डिजाइन से थोड़ा अलग है.
बाइक हार्ले-डेविडसन के नए मैक्स इंजन रिवॉल्यूशन के तहत इसमें 1,250 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो इसे पावरफुल बनाता है. इस पॉवरप्लांट में DOHC के साथ 60-डिग्री, लिक्विड-कूल्ड v- ट्विन सेट-अप दिया गया है. ये बाइक दिखने में भारी लगती है लेकिन इसका वजन इसकी परफॉर्मेंस को निर्धारित करेगा.
हार्डे डेविडसन की इस बाइक का मुकाबला Triumph की Tiger सीरीज और Ducati Multistrada 1260 सीरीज के साथ होगा. अगर कीमत की बात करें तो इस शानदार बाइक की कीमत 13 से 16 लाख रुपये तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें
जानें- आखिर क्यों जरूरी है वाहनों में ABS और EBD सिस्टम? कैसे करते हैं ये काम Coronavirus: जानिए 21 दिनों के Lockdown में कैसे करें अपनी कार की जरूरी देखभालटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















