Feng shui Tips: घर पर लगा लीजिए फेंगशुई का ये चमत्कारी पौधा, चुटकियों में दूर हो जाएगी समस्या
Feng Shui Tips:परेशानियों से मुक्ति और घर पर सकारात्मकता के लिए फेंगशुई में कई पेड़-पौधों को महत्वपूर्ण माना गया है. इन्हीं में एक है बैम्बू प्लांट या बांस का पौधा. इसे घर पर रखने से बहुत लाभ होता है.

Feng Shui Tips: पेड़-पौधों का संबंध सिर्फ हरियाली या खूबसूरती से नहीं बल्कि घर की सुख-समृद्धि से भी जुड़ा होता है. घर पर शुभ पौधे लगाने से वातारण शुद्ध होता है और कई तरह के दोष भी दूर होते हैं. ये पौधे आपके घर पर सकारात्मक ऊर्जा के संचार को भी बढ़ाते हैं.
वास्तु शास्त्र की तरह फेंगशुई में भी नकारात्मकता को दूर करने के लिए पेड़-पौधों को महत्वपूर्ण माना गया है. फेंगशुई में कई पेड़-पौधे चमत्कारी पौधा माना गया है. इन पौधों को सही दिशा और नियम से लगाने से घर पर पॉजिटिविटी आती है और परेशानियां दूर हो जाती है. इन्हीं में एक चमत्कारी पौधा बैम्बू प्लांट जिसे बांस का पौधा भी कहा जाता है.
बैम्बू प्लांट को न सिर्फ फेंगशुई बल्कि वास्तु शास्त्र में बहुत शुभ और लाभकारी पौधा माना गया है. इस पौधे को घर पर लगाने से सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है. आप अगर बांस के पौधे को फेंगशुई नियमों के अनुसार लगाते हैं तो इससे आपको जरूर लाभ मिलेगा. जानते हैं बैम्बू प्लांट को घर पर लगाने के लाभ के बारे में.
- सुख-समृद्धि के लिए: फेंगशुई के अनुसार, आप अपने घर के लिविंग या ड्राइंग रूम के पूर्व दिशा की ओर बैम्बू प्लांट को लगा सकते हैं. इस दिशा में इसे लगाने से परिवार में प्यार बढ़ता है. साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है.
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए: बांस का पौधा पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाता है. पति-पत्नी के बीच तनाव की स्थिति रहती है या आपसी संबंध पहले की तरह की तरह नहीं है तो आप अपने बेडरूम में बांस का पौधा लगाएं. साथ ही इसके डंठल को एक लाल रंग के रिबन से जरूर बांधे और कांच से जार में पानी भरकर इस पौधे को रखे. इससे दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ता है.
- आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए: आर्थिक स्थिति मजबूत करने या धनलाभ के लिए भी फेंगशुई में बैम्बू प्लांट को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. घर के पूर्व या दक्षिण दिशा में इसे रखने से धनलाभ होता है और समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें: Mangalwar Upay: आज मंगलवार करें पान के पत्तों का ये उपाय, प्रसन्न होंगे बजरंगबली और मिलेगा आशीर्वाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL

















