Chandra Grahan 2022 Highlights: पहला चंद्र ग्रहण खत्म, गर्भवती महिलाएं, गृहस्थ और संन्यासी अब क्या-क्या करें
Chandra Grahan 2022 Time in India Highlights: साल 2022 का पहला चंद्र ग्रहण 16 मई को लगने वाला है. सभी राशियों पर इसका शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा. जानें इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल और सभी लेटेस्ट अपडेट

Background
पहला चंद्र ग्रहण हुआ समाप्त, पुजारी, साधु-संन्यासी करें ये काम
चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर के पुजारी और साधु-संन्यासी स्नान करें. इसके बाद मंदिर की धुलाई सफाई करें. मंदिर के अंदर व आस-पास स्थिति भगवान की मूर्तियों को धुलें तथा उसपर गंगा जल छिडकें. इसके साथ ही मंदिर में भी गंगाजल छिड़कर शुद्धिकरण करें और फिर पूजा-पाठ करें. पूजापाठ के बाद प्रसाद वितरण जरूर करें. चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद दान करने का भी नियम है. दान करने से ग्रहण का दुष्प्रभाव खत्म हो जाता है. जातक अन्न, पैसा, कपड़ा किसी भी चीज का दान अपने सामर्थ्य अनुसार जरूर करें.
चंद्र ग्रहण समाप्त होने के तुरंत बाद गृहस्थ ये काम करें
चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद घर की अच्छे से सफाई करें. उसके बाद पूरे घर में गंगा जल छिडक दें. घर की सफाई के बाद अगरवत्ती या धूप-बत्ती जलाएं. इससे ग्रहण के दौरान की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है. चंद्र ग्रहण समाप्त होने के तुरंत बाद स्नान करें.गंगा स्नान का खास महत्व होता है. यदि संभव हो तो गंगा जी में या किसी पवित्र नदी में स्नान करें.
चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद गर्भवती महिलाएं करें ये काम
चंद्र ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव गर्भवती महिला पर पड़ता है. चूँकि अब ग्रहण समाप्त हो चुका है. इसलिए इन महिलाओं को अब स्नान करना चाहिए. स्नान करने वाले पानी में गंगा जल की 2-4 बूंदे डालें तो उत्तम होगा. इसके बाद साफ़ और धुला कपड़ा पहने. उसके बाद अपने आराध्य की प्रार्थना करें. अब जरुरत मंद लोगों को दान दें. दान में कला उड़द, कपड़ा, रूपया- पैसा आदि दे सकते हैं.
Chandra Grahan 2022: साल का पहला चंद्र ग्रहण समाप्त
साल 2022 का पहला चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. यह इस साल का पहला चंद्र ग्रहण और दूसरा ग्रहण था. इसके पहले 30 अप्रैल को पहला सूर्य ग्रहण लगा था. अब इस साल का तीसरा ग्रहण और दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगेगा.
अपने राशि के अनुसार करें दान
- मेष राशि- इन्हें चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करें और चावल का दान करें.
- वृषभ राशि- इन्हें दूध-दही, खीर का दान देना चाहिए.
- मिथुन राशि- ये गाय को चारा खिलाएं. या चारा दान दें.
- कर्क राशि- ये गरीबों को चावल का दान करें
- सिंह राशि- इन्हें शक्कर का दान करने से उत्तम लाभ प्राप्त होगा.
- कन्या राशि- ये गरीबों को गेहूं का आटा दान दें.
- तुला राशि- इन्हें दूध या शक्कर का दान करना चाहिए.
- वृश्चिक राशि - इन्हें रुपया- पैसे दान करना चाहिए.
- धनु राशि - धनु राशि के जातक पीले वस्त्र या भोजन का दान करें.
- मकर राशि - ये दूध-घी का दान कर सकते हैं. जल दान करना भी अच्छा रहेगा.
- कुंभ राशि - कुंभ राशि वाले काले तिल, काले कपड़े का दान करें.
- मीन राशि - गरीबों को भोजन कराएं या दान में दें.
टॉप हेडलाइंस

