Cancer Monthly Horoscope March 2025: कर्क राशि वाले स्टडी को लेकर रहें गंभीर, पढ़ें मार्च मासिक राशिफल
Cancer Monthly Horoscope March 2025: कर्क (Kark) के लिए मार्च माह बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिषी (Astrologer) से कर्क का मासिक राशिफल.

Kark Rashifal March 2025: कर्क राशि वालों को मार्च (March 2025) महीने में धन का सही प्रबंधन करने की जरूरत रहेगी और फालतू खर्च से बचना होगा. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं कर्क राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.
कर्क राशि मार्च 2025 मासिक राशिफल (Cancer March 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- बिजनस के कारक बुध नवम भाव में शुक्र के साथ लक्ष्मीनारायण योग बनाएंगे, जिससे योगा क्लासेज, फिटनेस इंस्ट्रक्टर, ब्यूटी पॉलर, सैलुन, ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन बिजनेसमैन को मिलेजुले परिणाम मिलेंगे.
- एकादश भाव में विराजित गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में बेहतर रिजल्ट देगा जो मार्केट में आपकी अलग पहचान बनाएगा.
- सप्तम भाव के स्वामी शनि 28 मार्च तक अष्टम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे बिजनेसमैन अगर नए बिजनेस की शुरुआत करने की प्लानिंग बना रहे है, तो यह समय अच्छा रहेगा, जो कुछ नए प्रयोग करने हैं इसी अवधि में कर लेना ज्यादा अच्छा रहेगा.
- 15 मार्च से बुध नवम भाव में वक्री रहेंगे जिससे फूड डिलीविरी, कैटरिंग बिजनस कुरियर सर्विस, स्पोर्ट्स कोचिंग, सोशल मीडिया कंसल्टर बिजनेस से जुड़े फैसले लेना आपके लिए अच्छी नहीं कही जाएगी.
- 14 मार्च से नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेसमैन को फेस्टिवल सीजन पर लाभ दिलाएगा.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- महीने की शुरुआत से 13 मार्च तक सूर्य अष्टम भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को नौकरी में उपलब्धियां मिलती रहेगी.
- षष्ठ भाव के स्वामी गुरु एकादश भाव में रहते षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को नौकरी (Job) में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
- द्वादश भाव में विराजित मंगल की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से नौकरी पेशा वालों के लिए समय काफी अच्छा और अनुकूल रहेगा.
- 14 मार्च से नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों को बचत किए हुए पैसों को संभाल कर रखना होगा. कहीं गलत जगह निवेश बिल्कुल नहीं करना है. ऐसा करने की स्थिति में आप अपने धन को सुरक्षित रख सकेंगे.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- शुक्र नवम भाव में रहते सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध बनाएंगे, जिससे प्रसंग के मामले में काफी राहत भरा रह सकता है.
- नवम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे लव लाइफ में तनावपूर्ण माहौल निर्मित हो सकता है.
- अपने शहर से दूर रह रहे लोगों को नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग बनने से भूमि भवन की प्राप्ति के लिए कोशिश कर रहे लोगों को बाद में भी बेहतर परिणाम मिल सकते है.
- एकादश भाव में विराजित गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव पार्टनर या मित्र बनाने में मददगार बनेगा.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- पंचम भाव के स्वामी मंगल द्वादश भाव में रहते पंचम भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को मिला-जुला परिणाम मिलेगा. हालांकि खूब कड़ी मेहनत करने वाले विद्यार्थियों और रिसर्च स्टूडेंस्ट्स के लिए ज्यादातर समय अनुकूल परिणाम प्राप्त करते रहेंगे.
- 14 मार्च से नवम भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे पढ़ाई के प्रति ज्यादा गंभीर न रहने वाले Air Crew, इवेंट मैनेजमेंच, HR Training, Computer Courses से जुड़े विद्यार्थियों को तुलनात्मक रूप से कमजोर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
- नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे शिक्षा के स्तर में तेजी के साथ सुधार देखने को मिल सकता है.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
- नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे सेहत के मामले में परिणाम धीरे-धीरे करके बेहतर होने लग जाएंगे.
- 14 मार्च से नवम भाव में सूर्य- राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य समस्याएं दूर होगी लेकिन नए सिरे से कोई स्वास्थ्य समस्या न आने पाए इसके लिए उचित खान-पान और योग व्यायाम इत्यादि की जरूरत रहेगी.
- 15 मार्च बुध नवम भाव में वक्री रहेंगे जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर के ट्रांसपोर्टेशन (Transportation) को लेकर परेशान रहेंगे.
कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Cancer Rashi 2025 Upay)
| 13 मार्च होली पर | 50 ग्राम सौंफ की होलिका में आहुति देनी चाहिए। अगले दिन एक सफेद कपड़े में 7 चुटकी होलिका दहन की राख, 7 गोमती चक्र बांधकर अपने पास रखे इससे वाणी दोष दूर होगा और बिगड़े काम बनेंगे |
| 30 मार्च चैत्र नवरात्रा पर | माँ शिवाधात्री की पूजन-अर्चन करें और 'ॐ नमः शिवाय" मंत्र की एक माला का जप करें साथ ही लक्ष्मीसहस्त्रनामावली का पाठ करें. |
ये भी पढ़ें: Holi 2025: फाग क्या होते हैं, होली से इनका क्या खास कनेक्शन है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















