Cancer Monthly Horoscope April 2025: कर्क राशि की आर्थिक स्थिति होगी बेहतर, पढ़ें अप्रैल मासिक राशिफल
Cancer Monthly Horoscope April 2025: कर्क (Kark) के लिए अप्रैल माह बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिषी (Astrologer) से कर्क का मासिक राशिफल.

Kark Rashifal April 2025: कर्क राशि वालों को अप्रैल (April 2025) महीने में धन का सही प्रबंधन करने की जरूरत रहेगी और फालतू खर्च से बचना होगा. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं कर्क राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.
कर्क राशि अप्रैल 2025 मासिक राशिफल (Cancer April 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- सप्तम भाव के देव शनि नवम भाव में रहते हुआ सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध बनाएंगे, जिससे वेडिंग कंसल्टेंट, कस्टमाईड ज्वेलरी, एडवरटाइजिंग कैंपेन डेवलेपर, बिजनेसमैन को मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे. 02 अप्रैल से मंगल आपकी राशि में रहते सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेसमैन को व्यापार में नए आइडिया हाथ लग सकती है.
- 07 अप्रैल से बिजनस के कारक बुध नवम भाव में मार्गी होगे जिससे लॉजिस्टि, टूर एंड ट्रेवल ऐजेंसी, टेलरिंग बिजनस, बेकरीशॉप बिजनेसमैन अपनी मेहनत के अनुरूप अपने बिजनेस को सही और अच्छी दिशा दे सकेंगे. बात करें आर्थिक मामले की तो 02 अप्रैल मंगल आपकी राशि में रहते द्वितीय भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे काफी हद तक बेहतर परिणाम मिलने में कठिनाईया आएगी.
- एकादश भाव में विराजित गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से घर से दूर रहकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें भी संतोषजनक परिणाम मिलते रहेंगे. 14 अप्रैल से सूर्य दशम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे विदेश में बिजनेस करने वालों के साथ जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन अन्य लोगों को अपेक्षाकृत कुछ कठिनाई देखने को मिल सकती है.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- षष्ठ भाव के देवगुरु एकादश भाव में स्थित होने के कारण षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे कुछ समय अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, तो कुछ समय कमजोर स्थिति भी बनी रह सकती है. 2 अप्रैल से दशम भाव के स्वामी मंगल आपकी राशि में रहेंगे, जिससे नौकरीपेशा लोग अपने क्षेत्र में नाम कमाएंगे.
- नवम भाव में स्थित शनि की दशम दृष्टि षष्ठ भाव पर होने के कारण आप नई नौकरी को लेकर संतुष्ट रह सकते हैं या काफी हद तक बेहतर अनुभव कर सकते हैं. 13 अप्रैल से शुक्र नवम भाव में मार्गी होंगे, जिससे नौकरीपेशा लोग अपने क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल करेंगे.
- 14 अप्रैल से सूर्य दशम भाव में उच्च के होकर स्थित रहेंगे, जिससे नौकरीपेशा व्यक्तियों के प्रमोशन की संभावना बन सकती है. गुरु और शुक्र के परिवर्तन योग के कारण नौकरीपेशा व्यक्तियों को औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. अच्छे परिणाम देने और दिलाने का प्रयास करना लाभकारी रहेगा.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- 12 अप्रैल तक शुक्र नवम भाव में वक्री रहेंगे, जिससे प्रेम संबंधों के मामले में कोई विशेष सहायता नहीं मिलेगी. 2 अप्रैल से मंगल आपकी राशि में स्थित रहेंगे, और उनकी सप्तम दृष्टि सप्तम भाव पर होगी, जिससे आप अपने पुराने वाहन को और बेहतर स्थिति में ला सकते हैं.
- एकादश भाव में स्थित गुरु की नवमी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अधिकतर समय परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी. इस कारण, प्रेम संबंधों में स्थिरता और सकारात्मकता बनी रहने की अच्छी संभावनाएं हैं. 13 अप्रैल से शुक्र नवम भाव में मार्गी होंगे, जिससे सहयोग मिलने के बाद प्रेम संबंधों में सुधार और मजबूती आएगी. गुरु-शुक्र के परिवर्तन योग के प्रभाव से प्रेमी-प्रेमिका के बीच जुड़ाव और घनिष्ठता बढ़ेगी.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- 2 अप्रैल से पंचम भाव के स्वामी मंगल आपकी राशि में स्थित रहेंगे. इससे पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनेगा, जो B.A., LLB, Teaching, Travel & Tourism जैसे पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए अनुकूल रहेगा, जिससे वे अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. NLU, CLAT, MAT, GATE, IELTS जैसी उच्च शिक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एकादश भाव में स्थित गुरु की सप्तम दृष्टि पंचम भाव पर होने के कारण कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
- खेल जगत से जुड़े खिलाड़ियों (Sports Persons) को अन्य एथलीटों की तुलना में अधिक वर्कआउट करना पड़ेगा, क्योंकि 14 अप्रैल से सूर्य दशम भाव में स्थित रहेंगे और पंचम भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे.
- नवम भाव में स्थित राहु की नवमी दृष्टि पंचम भाव पर होने के कारण UPSC, IAS, IPS, IFS, RAILWAY और BANK जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी अध्ययन प्रक्रिया में सुधार लाना आवश्यक होगा.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
-
षष्ठ भाव के स्वामी गुरु एकादश भाव में स्थित रहेंगे, जिससे षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष बनेगा और आपको छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नवम भाव में स्थित शनि की दशम दृष्टि षष्ठ भाव पर होने के कारण आपको पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 15 अप्रैल से प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर छात्रों को यात्रा करनी पड़ सकती है.
कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Cancer Rashi 2025 Upay)
06 अप्रैल श्री राम नवमी श्रीराम की पूजा में दूध और चावल से बनी खीर का भोग लगाते हुए श्रीराम चालीसा पढ़ें. जरूरतमंदों को भोजन कराएं.
30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर आप चांदी के पात्र में श्रीगणेश-लक्ष्मी सरस्वती युक्त श्रीयंत्र सिक्का रखकर उनके समक्ष लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें, खीर का नैवेद्य भोग लगाएं और सिक्के को पात्र समेत तिजोरी में रख दें.
ये भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ महापर्व की शुरुआत, जानें खरना से लेकर सूर्य अर्घ्य की तिथि और मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















