एक्सप्लोरर
इन 6 उपायों को अपनाने से दूर हो सकते हैं कुंडली के ग्रह दोष
कुंडली में ग्रह दोष होने से व्यक्ति को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में कुंडली से ग्रह दोष खत्म करने के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं.

आपकी कुंडली में अगर ग्रह दोष है तो आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं. ग्रह दोष को खत्म करने के लिए कुछ उपाए किए जाते हैं. हालांकि ग्रह दोषों को खत्म करने के लिए कुंडली का अध्ययन करना जरूरी होता है. लेकिन कुछ उपाय बिना कुंडली देखे ही किए जा सकते हैं.
आज हम ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में आपको बता रहे हैं-
- हर महीने की पूर्णिमा की रात को चंद्रदेव को जल चढ़ाने से कुंडली में चंद्रमा के दोष दूर हो जाता है.
- महीने में अमावस्या तिथि की पर पीपल की पूजा करें. इस उपाय से कुंडली में मौजूद शनि, राहु-केतु के दोष दूर होते हैं.
- जल और दूध को तांबे के पात्र में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से कुंडली दोष समाप्त हो जाते हैं.
- मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करने से कुंडली से मंगल दोष खत्म होते हैं. मंगल दोष दूर होने पर व्यक्ति के भूमि और मकान से जुड़ी हुई परेशानियां समाप्त हो जाती हैं.
- अगर कुंडली में बुध ग्रह से संबंधित दोष है तो हर बुधवार को गणेशजी को दूर्वा घास अर्पित करें.
- अगर कुंडली मं गुरु ग्रह से संबंधित दोष है तो हर गुरुवार को भगवान विष्णु को केले का भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें:
सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय दत्त मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















