शनि देव इसी जीवन में देते हैं आपके कर्मों का फल, हमेशा रखें इस बात का ध्यान
कलयुग में शनि को न्याय प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है. जीवन में अच्छे बुरे कर्माे का फल शनि ही प्रदान करता है. शनि नाराज हो जाएं तो व्यक्ति को बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं.

नई दिल्ली: शनि का नाम सुनकर ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन शनि ग्रह को जितना बदनाम किया गया है उतना है नहीं. शनि एक न्याय प्रिय ग्रह है. लेकिन कुछ लोगों ने जानकारी के अभाव में इस पवित्र ग्रह को लोगों को डरने का जरिया बना दिया है. लेकिन ऐसा नहीं है. कलयुग में शनि ही एक मात्र ऐसे ग्रह है जो अच्छे बुरे कामों का फल आपकों इसी जीवन में प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं शनि ग्रह के बारे में
शनिग्रह की महिमा अपार है. ये खुश हो जाएं तो व्यक्ति को न्यायधीश बना दें. ये नाराज हो जाएं तो व्यक्ति को जंगलों की तक यात्रा करा दें. व्यक्ति की कुंडली में शनि उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. एक बात जान लें कि शनि ही ऐसा ग्रह है जो व्यक्ति को अकारण परेशान नहीं करता है. शनि को कलयुग का न्यायधीश माना गया है. यानि आप जो भी काम करते हैं उनके अनुसार शनि फल प्रदान करता है. जैसे अगर आपने अच्छे काम किए हैं तो शनि उसका अच्छा फल प्रदान करेगा यदि खराब कार्य किए हैं तो शनि उसी प्रकार के फल प्रदान करेगा.शनि सूर्य के पुत्र हैं. जिन लोगों का शनि ग्रह जन्मकुंडली में मजबूत अवस्था में है तो पुत्र के संबंध पिता से मधुर नहीं रहते हैं. इसी तरह से कुछ कारण हैं जिनके आधार पर पता लगाया जा सकता है कि कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति अच्छी है या खराब. जिन लोगों की अपने नौकरी से नहीं बनती है, नौकर लंबे समय तक नहीं टिकते हैं. कर्मचारी, ड्राइवर आते जाते रहते हैं तो समझ लें कि शनि ठीक नहीं हैं.
शनि को ठीक रखने के कुछ आसान उपाय भी हैं जिनको अपना कर शनि की खराब दृष्टि से बचा जा सकता है. काले कुत्ते को खाना खिलाकर, गरीबों को दान देकर शनि को ठीक किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त तेल का दान भी कर सकते हैं. शनि के प्रकोप से बचने के लिए काले रंग का कुत्ता पाल सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















