Aaj Ka Rashifal: मेष, सिंह, कन्या तुला, कुंभ, मीन राशि सहित 12 राशियों का पढ़ें 23 अप्रैल का राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज 23 अप्रैल, 2025 बुधवार के दिन का पढ़ें पंचांग जानें चंद्र स्थिति, योग, शुभ मुहूर्त और करियर, हेल्थ, एजुकेशन, रिलेशनशिप, बिज़नेस के लिहाज से कैसा रहेगा 12 राशियों का आज का दिन.

Aaj Ka Rashifal: आज दोपहर 04:44 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी. आज दोपहर 12:08 तक धनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुक्ल योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा.
चंद्रमा की स्थिति- चन्द्रमा अलसुबह 12:31 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे.
शुभ मुहूर्त-
सूर्योदय से दोपहर 04:44 तक मृत्यु लोक की भद्रा रहेगी
शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ
राहुकाल- दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक (इस दौरान कोई शुभ काम न करें).
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाले आज अपने काम को पहचानें और पूरा करें. शादी की बात बन सकती है, लव मैरिज के भी योग हैं. ऑफिस में आपकी समझदारी देखकर आपको टीम लीडर बनने का मौका मिल सकता है. जो लोग नौकरी में हैं, वे प्लान बनाकर काम करें. समाज में आपके काम आसान होंगे. पार्टनर के साथ भावुक पल आ सकते हैं. व्यापार में खर्च सामान्य रहेगा, आमदनी बढ़ेगी. कारोबार में नए तरीके से कमाई के रास्ते खुलेंगे. स्टूडेंट्स पढ़ाई में फोकस रख पाएंगे और अपने टारगेट को पूरा करेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वाले जो राजनीति या समाज से जुड़े लोगों को तरक्की मिलेगी. काम की क्वालिटी आपको ऊंचाई पर ले जाएगी. बैंकिंग सेक्टर वालों को इनाम या प्रमोशन मिल सकता है. खिलाड़ी का टीम से अच्छा तालमेल रहेगा. सामाजिक काम आपकी इज्जत बढ़ाएंगे. पार्टनर के साथ कुछ मनमुटाव हो सकता है. व्यापारियों की योजना फायदा देगी. नए ग्राहक जोड़ने के लिए डिजिटल प्रचार मदद करेगा. स्टूडेंट्स एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी करें. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है. शादी के लिए रिश्ता आए तो पहले जांच-पड़ताल जरूर करें.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालो का अच्छे काम करने से किस्मत साथ देगी. राजनेता अपने व्यवहार से लोगों को प्रभावित करेंगे. व्यापार बढ़ाने के लिए मार्केटिंग टीम बढ़ानी होगी. पुश्तैनी कारोबार से फायदा होगा. घर में किसी को आपसे उम्मीदें होंगी, पूरी करनी होंगी. खिलाड़ी को फील्ड में दिक्कत हो सकती है. किसी खास के साथ यात्रा के योग हैं. स्टूडेंट्स को अभी से मेहनत करनी होगी. पार्टनर से बहस को प्यार में बदलना आपके हाथ में है. नौकरी बदलने पर नई जगह पर ढलने में समय लगेगा.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के अधूरे मामलों में रुकावट आ सकती है. समाज में आपका काम रुक सकता है. हाई कोलेस्ट्रॉल वाले ध्यान रखें. मन न होते हुए भी यात्रा करनी पड़ सकती है. किसी की सलाह तभी काम आएगी जब आप उस पर अमल करेंगे. प्लानिंग में बदलाव करना पड़ सकता है. पारिवारिक कारणों से स्टूडेंट्स प्लेसमेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. व्यापार में घाटे की भरपाई करनी होगी. नया काम शुरू करने के लिए थोड़ा रुकना बेहतर होगा.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों को पार्टनरशिप में फायदा मिलेगा. व्यापार में एक्स्ट्रा आमदनी के योग हैं. समाज में आपकी छवि मजबूत होगी. सेहत आज आपकी अच्छी रहेगी. घरवालों के साथ किसी पार्टी में जा सकते हैं. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में आने वाली दिक्कतों से डरना नहीं चाहिए. ऑफिस में टीम को साथ लेकर चलने पर लीडर बनने का मौका मिलेगा. काम की जिम्मेदारी को गंभीरता से लें. मन में चल रहे सवालों के जवाब मिलेंगे. लव लाइफ अच्छी रहेगी. बिजनेस या नौकरी से जुड़ी यात्रा हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों को दुश्मनों से छुटकारा मिलेगा. दिल की बात पार्टनर से शेयर करना ठीक रहेगा. स्टूडेंट्स को लव अफेयर से बचना चाहिए वरना करियर पर असर पड़ेगा. व्यापार में लाभ होगा लेकिन मुकाबला भी रहेगा. ग्राहक से अच्छा रिश्ता रखना फायदेमंद रहेगा.ऑफिस में काम की रफ्तार बढ़ाएं. विरोधी भी आपके काम के कायल होंगे. बड़ी कंपनी से मदद मिल सकती है. मांसपेशियों में दर्द हो सकता है. पिता की बातों पर चुप रहना ही बेहतर रहेगा. पुरानी प्रॉपर्टी वापस पाने में सफलता मिल सकती है.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वाले माता-पिता को संतान से खुशी मिलेगी. पार्टनर के साथ घूमने की योजना बनेगी. वर्कप्लेस में आपका काम पसंद किया जाएगा. व्यापारियों में टैलेंट है, उसे दिखाना होगा. माता-पिता का साथ मिलेगा. समाज में आपकी तारीफ होगी. ऑफिस में जूनियर और सहयोगी मदद करेंगे. मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. खिलाड़ी अपनी रैंक बनाए रखेंगे.अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के घर में सुख-सुविधा थोड़ी कम हो सकती है. लव लाइफ में नाराजगी हो सकती है. व्यापार में दाम घटाने पड़ सकते हैं. डील रुक सकती है. ऑफिस की बहस से बचें, सिर्फ काम पर ध्यान दें. घर में ऑफिस की बातें शेयर न करें. शब्दों पर कंट्रोल रखें, वरना झगड़ा हो सकता है. पेट की परेशानी हो सकती है. खिलाड़ी को डांट पड़ सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों को दोस्तों से मदद मिलेगी. स्टूडेंट्स प्लेसमेंट की तैयारी अभी से करें. ऑफिस में प्रेजेंटेशन के लिए अच्छी तैयारी करें. समाज और दोस्तों से समर्थन मिलेगा. घर की सजावट में परिवार मदद करेगा. पार्टनर के साथ समय बिताना अच्छा लगेगा. बिजनेस में कमाई बढ़ेगी, दिक्कतें दूर होंगी. पुराना व्यापार अभी न बढ़ाएं, थोड़ी बचत करें. मन हल्का करने के लिए दोस्तों से बातें करें. बच्चों पर गुस्सा न करें. खिलाड़ी वजन कम करने की कोशिश में रहेंगे. जंक फूड छोड़ें, अच्छा खानपान अपनाएं.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वाले अपनी पैतृक संपत्ति की देखभाल करें. खिलाड़ी को लक्ष्य पाने के लिए मेहनत करनी होगी. महिलाएं दिनभर घर के काम में व्यस्त रहेंगी. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. नौकरीपेशा लोग बहुत व्यस्त रहेंगे. पुराने और नए कामों में ध्यान देना होगा. आलस्य से बचें. पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव की योजना बन सकती है. स्टूडेंट्स को लक्ष्य पर ध्यान देना होगा. घर में धार्मिक काम की जिम्मेदारी आपकी होगी. सेहत में लापरवाही न करें. व्यापार में पुराना बकाया पैसा मिल सकता है. बड़ी डील मिलने से ज्यादा माल सप्लाई करना होगा.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. व्यापार में कमाई बढ़ेगी. नया आउटलेट खोलने की सोच रहे हैं तो भद्रा काल से बचें. किसी से अच्छा ऑफर मिलेगा. सेहत में सुधार आएगा. स्टूडेंट्स सुबह के समय पढ़ाई करें. पार्टनर पर दबाव न डालें. खिलाड़ी को कोच से कुछ नया सीखने को मिलेगा. परिवार की बात अनदेखी न करें. ड्राइव करते समय खुद वाहन चलाएं. नौकरीपेशा और बेरोजगार दोनों मौके को न गंवाएं. ऑफिस में टीम मदद करेगी.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के खर्च बढ़ेंगे, सावधान रहें. बच्चों पर गुस्सा न करें. लव लाइफ में कोई बात बढ़ सकती है, तनाव हो सकता है. अच्छी सैलरी मिलने पर कुछ लोग नौकरी छोड़ सकते हैं. पार्टनर के साथ पैसों को लेकर विवाद हो सकता है. ऑफिस में किसी को प्रमोशन मिलने से दुख हो सकता है. विरोधी आपके खिलाफ योजना बना सकते हैं. रिश्ते सुधारने में मेहनत करनी होगी. सोशल मीडिया पर कुछ भी कहने से पहले सोचें. जो घर से दूर हैं, वो अपनों से मिल पाएंगे. स्टूडेंट्स खुद से उम्मीद पूरी नहीं कर पाएंगे. संतान की सेहत पर ध्यान दें.
Shubh Yog: 23 अप्रैल 2025 को मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि को मालव्य योग का मिलेगा लाभ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















