बारिश से खिले किसानों के चेहरे, एक्सपर्ट्स बोले फसलों को निश्चित मिलेगा लाभ
धान-बाजरा सहित अन्य फसलों के लिए बरसात बेहद जरूरी थी. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हुई बारिश से फसलों को लाभ मिलेगा.

मौसम विभाग की ओर से बीते दिनों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार सहित तमाम राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग का अनुमान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए सही साबित हुआ. यूपी के कई शहरों में जमकर बरसात हुई. जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया. जहां आम लोगों को बारिश की वजह से मुश्किलों को समाना करना पड़ा तो किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली. एक्सपर्ट्स भी इस बारिश फसलों के लिए वरदान बता रहे हैं.
किसानों का कहना है कि धान की फसल के लिए ये बरसात काफी जरूरी थी. अब उनकी फसल की पैदावार अच्छी होगी. किसान मुकेश ठेनुआ ने बताया कि बीते कई दिन से भीषण गर्मी थी, जिस कारण खेतों को सिंचाई की आवश्यकता थी. मगर इस बारिश से खेतों की जरूरत पूरी हुई है. खेतों में लगी सब्जी की फसलों के लिए ये बारिश बहुत लाभकारी है.
क्या बोले एक्सपर्ट्स
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस आर सिंह का कहना है कि इस बरसात से निश्चित ही फसलों को लाभ होगा. उन्होंने बताया आज हुई बारिश सभी फसलों के लिए बेहद जरूरी थी. इस समय फील्ड में मौजूद सभी फसलों के लिए बारिश का पानी बहुत काम का है. इससे कोई भी नुकसान नहीं है. पानी की कमी के चलते फसलें प्रभावित थीं, लेकिन आज हुई बारिश से काफी हद तक ये कमी पूरी होगी. डॉ. एस आर सिंह ने ABP Live से बात करते हुए कहा कि धान, बाजरा, सब्जियों, उर्द, मुंग आदि के लिए पानी बेहद आवश्यक था. तेज धूप व गर्मी के चलते खेतों को सिंचाई की आवश्यकता थी.
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में तेज बारिश की आशंका जताई थी. विभाग ने आगरा, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली आदि जनपदों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी.
यह भी पढ़ें- PM Kisan App: अब फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से होगी eKYC, खत्म हुआ फिंगरप्रिंट और OTP का झंझट
Source: IOCL






















