इन फसलों के लिए बारिश बनेगी वरदान, गन्ने की खेती करने वाले किसानों को हो सकता है नुकसान
Rain For Crop: बीते कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है. पिछले सप्ताह से शुरू हुई बारिश आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.

Benefits of Rain in Farming: राजधानी दिल्ली सहित देश भर के कई राज्यों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो ये सिलसिला अभी कुछ और दिन चलने वाला है. भारी बरसात के चलते कई राज्यों में भारी नुकसान हुआ है तो कई इलाकों में फसलों के लिए इस बरसात को फायदेमंद बताया जा रहा है.
ओडिशा में भारी बारिश के आसार
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उधर मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा के कई जनपदों में 14 सितंबर से भारी बारिश हो सकती है.
कई राज्यों में अलर्ट
इसके अलावा साउथ इंडिया के प्रदेशों जैसे- केरल, तटीय आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में भी बारिश जारी रहेगी. झारखंड की बात करें तो यहां भी आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. साथ ही हरियाणा में भी आने वाले दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई समेत महाराष्ट्र के भी कई क्षेत्रों में अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश की उम्मीद है.
किन फसलों को फायदा किन्हें नुकसान
कृषि एक्सपर्ट्स की मानें तो धान, बाजरा सहित अन्य कई फसलों के लिए ये बारिश अच्छी साबित होगी. बरसात के चलते धान और दलहन फसलों की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर खुशी है. जबकि गन्ने की फसल को इससे नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए गन्ने की खेती करने वाले किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. तेज हवाओं के कारण गन्ने की फसल गिर सकती है. इसके अलावा प्याज, कपास, सोयाबीन की खेती के लिए भी बारिश नुकसानदायक साबित हो सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















