By: एबीपी न्यूज | Updated at : 27 May 2021 10:26 AM (IST)
सौंदर्या शर्मा
एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने अनुपम खेर की फिल्म 'रांची डायरीज' से 2017 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. सौंदर्या की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन अब वह एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'रक्तांचल 2' के साथ रफ्तार पकड़ रही हैं, जो जल्द ही पूरी होने वाली है. हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कहा कि अब समय आ गया है कि उन्हें एक एक्ट्रेस के रूप में सीरियसली लिया जाए.
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सौंदर्या शर्मा एक तरह की ग्लैमरस इमेज में कैद हो गई हैं, जिसे वह अभी तक नहीं हटा पाई हैं. लेकिन 'रक्तांचल 2' से उन्हें इस इमेज से बाहर निकलने की उम्मीद है. वह कहती हैं, "हां, मैं एक अभिनेत्री के रूप में गंभीरता से लिया जाना चाहती हूं. लेकिन मेरे पास एक अच्छी बॉडी है तो मुझे बताओ, मैं अपनी ग्लैमरस तस्वीरें क्यों नहीं डालूं?"
अमेरिका में किया एक्टिंग कोर्स
सौंदर्या ने एक्टिंग कोर्स करने के लिए अमेरिका रही हैं ,जिसके बारे में वह बताती हैं कि "मुझे एहसास हुआ कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं. आप या तो इस इंडस्ट्री में एक एक एक्टर हैं या नॉन-एक्टर हैं. आप मिडिल में नहीं हो सकते. इसलिए मैंने अपनी स्किल को अच्छा बनाने का फैसला किया और मैं अब वापस आ गई हूं."
ओटीटी प्लेटफॉर्म से चीजें बदली
वह मानती हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने काफी कुछ बदला है. वह कहती हैं कि यदि आप एक्टिंग को लेकर पैसनेट हैं और इसको एक आर्ट के रूप में मानते हैं, तो आप वेब शो में विभिन्न तरह के करैक्टर कर सकते हैं. सौंदर्या के मुताबिक उन्हें एक और वेब सीरीज में एक बहुत ही भावपूर्ण भूमिका के लिए साइन किया है, जिसकी ऑफिशियल घोषणा जल्द ही होने वाली है. वह कहती हैं कि "काम में मुझे किसी भी भूमिका से कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते उसमें सार हो."
यह भी पढ़ें
Tusshar kapoor ने किया खुलासा- फिल्मों में डेब्यू के वक्त लोग सलाह देते थे कि पार्टी में जाकर लड़ाई करो
'धुरंधर' के खिलाफ पाकिस्तान ने अनाउंस की फिल्म 'मेरी लयारी', नेटिजन्स बोले- 'कोई नहीं देखेगा'
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को हुए चार साल, कैसे साथ गुजर रहे दिन वीडियो शेयर कर दिखाई झलक
'कभी खुशी कभी गम' को पूरे हुए 24 साल, काजोल बोलीं- 'राहुल कहीं न कहीं तो है'
Sunday Box Office Collection: 'धुरंधर' के तूफान में डटी हैं 'अखंडा 2' समेत ये 3 बड़ी फिल्में, देखें संडे किसने कितना कमाया
Year Ender 2025: सीक्वल्स के भरोसे अजय देवगन ने गुजारा 2025, सिर्फ एक हुई हिट, बाकी फिल्मों का निकला दिवाला
'मेरा लक्ष्य राज करना नहीं बल्कि...', UP बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी की पहली प्रतिक्रिया
एशिया कप में टीम इंडिया की बंपर जीत, पाकिस्तान को 90 रनों से रौंदा; सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की
New BJP President: नितिन नबीन होंगे BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पार्टी ने कर दिया ऐलान
Akhanda 2 Box Office Collection Day 3: 'धुरंधर' के आगे तांडव मचा रही 'अखंडा 2', तीन दिन में ही वसूला इतना बजट