बाबा सिद्दीकी की पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान को जबरन खींचते पति अनस का Video हुआ वायरल, क्या है इसकी सच्चाई?
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार और ईद की पार्टी मशहूर है. हाल ही में एक ऐसी ही इफ्तार पार्टी में सना खान भी अपने पति मुफ्ती अनस के साथ शामिल हुईं. इसी पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

मुंबई में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार और ईद की पार्टी मशहूर है. इनमें बॉलीवुड से जुड़े लगभग सभी बड़े-छोटे सितारे शामिल होते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही इफ्तार पार्टी में सना खान भी अपने पति मुफ्ती अनस के साथ शामिल हुईं. सना खान ने अपने करियर के प्राइम पर बॉलीवुड छोड़ मुफ्ती अनस से शादी कर ली थी. इसी पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेग्नेंट सना को उसके पति अनस लगभग खींचते हुए नजर आ रहे हैं.
क्या है इस वायरल वीडियो में?
बाबा सिद्दीकी की इस पार्टी में सलमान खान जैसे बॉलीवुड सितारों से लेकर छोटे-बड़े कई अभिनेता-अभिनेत्री भी शामिल होते हैं. अब इस पार्टी से जो वीडियो सामने आ रहा है, वह Viral Bhayani के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट हुई है. इस वीडियो में दिख रहा है कि अनस तेजी से खींचते हुए सना को ले जा रहे हैं.
View this post on Instagram
इस दौरान सना की सांस फूल रही है, वीडियो में वे कहती हुई सुनाई दे रही हैं ‘मुझसे नहीं चला जा रहा’. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अनस की जमकर क्लास लगा दी गई. मामला यहां तक बढ़ा कि खुद सना खान को बाद में सोशल मीडिया पर आकर सफाई देनी पड़ी.
क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब यूजर्स ने अनस के खिलाफ कई तरह की बातें लिख दीं तो इस वीडियो की सच्चाई बताने खुद सना खान सामने आ गईं. उन्होंने कहा कि लोग जैसा समझ रहे हैं, दरअसल वैसा है नहीं. उन्होंने कहा, 'ज्यादा देर खड़े रहने के कारण मैं असहज महसूस करने लगी. ऐसे में अनस मुझे जल्द से जल्द अंदर ले जाना चाहते थे ताकि मैं बैठ सकूं और पानी पी सकूं.' सना ने कहा कि अनस दरअसल इसीलिए उनका हाथ पकड़कर ले जा रहे हैं, ताकि वह आराम कर सकें. सना ने लोगों को धन्यवाद दिया है कि वे उनके लिए चिंतित हैं, लेकिन उनके पति अनस की भी गलती नहीं है.
अब जब सना खान ने खुद ही सफाई दे दी है तो हमारा वर्डिक्ट है कि इस वीडियो में जो पहली नजर में दिख रहा है, वैसा नहीं है. अनस ने सना खान को खींचा नहीं है, बल्कि वह अपनी पत्नी को जल्द से जल्द किसी आराम वाली जगह पर बिठाना चाहते थे. उनके इरादे नेक थे और यह वीडियो भी उसी तरह का है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























