एक्सप्लोरर
जानें , आखिर कैसे IPS मोदी बने 'जल गुरु' | ABP Ganga
आपने कई लोगों को पानी बचाने को लेकर बातें करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी जल गुरू को देखा है? दरअसल, जल गुरू से हमारा मतलब है DG स्पेशल इंक्वाएरी Mahendra Modi। महेंद्र मोदी एक IPS ऑफिसर हैं, लेकिन ये खास तौर से जल गुरू के नाम से जाने जाते हैं।महेंद्र मोदी ने बताया की पिछले 11 साल से वह निजी तौर पर सजल भारत अभियान चला रहे हैं और जल संरक्षण पर काम कर रहे हैं जल गुरू व आईपीएस महेंद्र मोदी ने एबीपी गंगा से खास बात की, देखिए।
और देखें

























