एक्सप्लोरर
कलाकार और किस्सेः किशोर कुमार- जिन्हें एक हादसे ने सुरों का सरताज बना दिया
कलाकार और किस्से में आज बात किशोऱ कुमार की जिन्हें एक हादसे के कारण सुरीली आवाज मिली, कहा जाता है कि इससे पहले उनका गला बहुत खराब था। किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 में छोटे से शहर खंडवा एमपी में हुआ था। ये एक बंगाली परिवार में जन्में थे और इनकी असली नाम आभास कुमार गांगुली था। किशोर कुमार के पिता एक वकील थे। किशोर कुमार के दो भाई और एक बहन थी। इनके भाइयों का नाम अशोक कुमार, अनूप कुमार और इनकी बहन का नाम सती देवी था। किशोर कुमार के बडे भाई अशोक कुमार ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























