एक्सप्लोरर
High Alert: कहां है मरकज का मुखिया मौलाना साद?
आखिर कहां है कोरोना काल का सबसे बड़ा गुनहगार...कहां है मरकज का मुखिया मौलाना साद...एक..दो नहीं बल्कि 4 नोटिस जारी होने के बाद भी वो शातिर मौलाना कानून के शिकंजे से बाहर हैं...पनाह में है...या फिर किसी की शह मिली हुई है...जो 40 दिनों बाद भी कई राज्यों की पुलिस और दिल्ली की क्राइम ब्रांच के हाथ खाली ही हैं...ED की भी सारी कोशिशें बेकार साबित हुई हैं...कोरोना वायरस को पूरे देश में फैलाने का सबसे बड़ा जिम्मेदार मौलाना की खबर तक किसी को नहीं....
और देखें


























